पत्थर खदान में नाबालिग मजदूर की दबकर मौत, कंपनी पर हादसा छुपाने का आरोप

Maihar Stone Quarry Accident: मध्‍य प्रदेश के मैहर के Bhatura क्षेत्र में Jain Company की खदान में एक Minor Labour की Machine Accident में मौत हो गई. आरोप है कि कंपनी ने Incident छुपाने की कोशिश की और Safety Rules का पालन नहीं किया जा रहा था. ग्रामीणों ने Police Action और Compensation की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के मैहर जिले के भटूरा क्षेत्र स्थित एक जैन कंपनी की पत्थर खदान में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में नाबालिग हेल्पर की मौत हो गई. बताया गया है कि कंपनी की चार में से एक खदान में दोपहर करीब एक बजे बड़ी मशीन से खुदाई का काम चल रहा था, तभी यह हादसा हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घोरबाई गांव निवासी नाबालिग मजदूर खुदाई के दौरान मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन ने पुलिस या परिजनों को तत्काल सूचना देने के बजाय शव को विजयराघवगढ़ अस्पताल पहुंचा दिया.

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कंपनी मृतक की उम्र और कार्यरत स्थिति छिपाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि मृतक नाबालिग था और अवैध रूप से मजदूरी कर रहा था. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कंपनी सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रही है और मजदूरों को सेफ्टी गियर के बिना भारी मशीनों के साथ काम करने पर मजबूर किया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस देर से मौके पर पहुंची, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया. गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, जैन कंपनी की भटूरा क्षेत्र में चार खदानें संचालित हैं, जहां सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.  

यह भी पढ़ें- कौन है खूंखार डकैत योगेंद्र गुर्जर, जिसके पीछे पड़ गईं दो महिला IPS अधिकारी 
यह भी पढ़ें- डकैत 'योगी' की तलाश में चंबल बीहड़ में उतरीं 2 'लेडी सिंघम', कौन हैं IPS विदिता डागर-अनु बेनीवाल? 

Topics mentioned in this article