मध्य प्रदेश के मैहर जिले के भटूरा क्षेत्र स्थित एक जैन कंपनी की पत्थर खदान में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में नाबालिग हेल्पर की मौत हो गई. बताया गया है कि कंपनी की चार में से एक खदान में दोपहर करीब एक बजे बड़ी मशीन से खुदाई का काम चल रहा था, तभी यह हादसा हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घोरबाई गांव निवासी नाबालिग मजदूर खुदाई के दौरान मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन ने पुलिस या परिजनों को तत्काल सूचना देने के बजाय शव को विजयराघवगढ़ अस्पताल पहुंचा दिया.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कंपनी मृतक की उम्र और कार्यरत स्थिति छिपाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि मृतक नाबालिग था और अवैध रूप से मजदूरी कर रहा था. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कंपनी सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रही है और मजदूरों को सेफ्टी गियर के बिना भारी मशीनों के साथ काम करने पर मजबूर किया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस देर से मौके पर पहुंची, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया. गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
सूत्रों के मुताबिक, जैन कंपनी की भटूरा क्षेत्र में चार खदानें संचालित हैं, जहां सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कौन है खूंखार डकैत योगेंद्र गुर्जर, जिसके पीछे पड़ गईं दो महिला IPS अधिकारी
यह भी पढ़ें- डकैत 'योगी' की तलाश में चंबल बीहड़ में उतरीं 2 'लेडी सिंघम', कौन हैं IPS विदिता डागर-अनु बेनीवाल?