शादी करना चाहती थी नाबालिग प्रेमिका, प्रेमी ने पिकनिक स्पॉट बुलाकर मार डाला; 3 महीने बाद मिला कंकाल

अंबिकापुर पुलिस ने एक लापता किशोरी की गुत्थी सुलझा ली है, जिसका कंकाल बतौली क्षेत्र के जंगल में मिला था. पुलिस ने किशोरी के प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो नाबालिग है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अंबिकापुर से तीन महीने पहले लापता एक किशोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने किशोरी का कंकाल बरामद किया है, जिसे बतौली क्षेत्र के जंगल में दफना दिया था. पुलिस ने किशोरी के प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ही किशोरी की हत्या कर शव छिपाया था. पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतका और हत्यारोपी प्रेमी दोनों नाबालिग हैं.

दरअसल, सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के इंजाली गांव में रहने वाली नाबालिग युवती अंबिकापुर के पटपरिया में अपनी सहेली के साथ रहते हुए काम करती थी. इसी दौरान उसका परिचय अंबिकापुर के लुण्ड्रा निवासी युवक से हुआ, जिसके बाद दोनों में प्रेम हो गया. इसी बीच दोनों साथ में रहने लगे.

पुलिस ने बताया कि 9 सितंबर को अंबिकापुर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक किशोरी की रहस्यमई तरीके से गुम होने की जानकारी मिली, जिसके तहत पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

प्रेमी ने पूछताछ में खोला राज

अंबिकापुर सीएसपी राहुल बंसल ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गुमशुदा किशोरी का एक नाबालिग लड़के के साथ प्रेम संबंध है तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. जब कड़ाई से किशोर से पूछताछ की तो उसने किशोरी की हत्या को स्वीकर कर लिया. आरोपी किशोर ने बताया कि हत्या के बाद लड़की की लाश बतौली क्षेत्र के बुढाआमा के जंगलों में पत्थरों के नीचे दफना दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर तलाश की तो किशोरी का कंकाल बरामद हो गया.

Advertisement

शादी के लिए दबाव बनाया तो कर दी हत्या

पूछताछ में पता चला कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. इसी कारण मृतका किशोर पर शादी का दबाव बना रही थी. इसके बाद उसने 9 अगस्त को बहाने से किशोरी से मिलने के लिए बतौली के पिकनिक स्पॉट बुढाआमा बुलाया, जहां उसने गला दबाकर हत्या कर दी. फिर शव जंगल में पत्थरों के नीचे दबा दिया. बहरहाल, पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है.