Kailash Vijayvargiya Statement On Pahalgam Terrorist Attack : पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले की देशभर में निंदा हो रही है. इस हमले में करीब 26 पर्यटक मारे गए हैं. वहीं, मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय विकास और आवास मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सतना प्रवास के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के मशाल जुलूस में शामिल हुए. यहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा बयान दिया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब पीओके हमारे पास होगा और सेना पाकिस्तान में घुसकर मारेगी.
आतंकी हमले में मारे गए मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
मंत्री कैलाश विजयवर्गी एक दिवसीय प्रवास पर सतना पहुंचे थे, जहां उन्होंने आज विभिन्न आयोजन हिस्सा लिया. इसके बाद गुरुवार को शहर के सिटी कोतवाली चौराहे पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: आतंकियों की सूचना देने वालों को मिलेगा इतने लाख का इनाम, सरकार ने की बड़ी घोषणा
मशाल जुलूस निकाला गया
पाकिस्तान के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया मशाल जुलूस निकाला गया. इस मशाल जुलूस में प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के अलावा राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी सहित युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे, और पाकिस्तान मुर्दाबाद लगाए, साथी इस आतंकी हमले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश भी दिखा. इस मामले पर सरकार से लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में घर पर की थी अंधाधुंध की फायरिंग, पुलिस ने इन वांटेड आरोपियों को पकड़ा, निकली हेकड़ी