Mid Day Meal: एमएलबी गर्ल्स स्कूल का मिड-डे मील विवादों में, बच्चों ने की खराब खाने की शिकायत

Mid Day Meal Problem: विदिशा के सरकारी स्कूल में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की अनदेखी का मामला सामने आया है. यहां गर्ल्स स्कूल का मिड-डे मील खराब क्वालिटी का दिया जा रहा है. इसको लेकर बच्चियों ने अधिकारी से शिकायत भी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विदिशा में बच्चों को मिल रहा खराब मिड-डे मील

Mid Day Meal in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले के एमएलबी गर्ल्स स्कूल में ओलंपियाड के एग्जाम चल रहे हैं. इस बीच एक विवाद ने तूल पकड़ लिया है. स्कूल के बच्चों ने मिड-डे मील (Bad Mid Day Meal) की क्वालिटी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. बच्चों का कहना है कि स्कूल में जो खाना दिया जा रहा है, वह खराब और अस्वच्छ है. इसको लेकर स्कूल के बच्चों ने संबंधित अधिकारी से शिकायत की है. 

वीडियो आया सामने

सरकारी स्कूल में बच्चों को दिए जा रहे मिड-डे मील को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बच्चे यह कहते नजर आ रहे हैं कि खाने में रोटियां कच्ची हैं और सब्जी से बदबू आ रही है. बच्चों की इस शिकायत को लेकर जिले में जमकर चर्चा हो रही है.

खराब खाने को लेकर बच्चों ने की शिकायत

ये भी पढ़ें :- अवैध संबंध में मां-बेटी की हत्या, नाबालिग की लाश से किया रेप; लिव-इन पार्टनर निकला आरोपी

अधिकारी ने कही ये बात

जिले के बीआरसी बलभद्र सिंह मीणा ने कहा कि हमने स्कूल को ₹60 प्रति नग के हिसाब से खाने का आर्डर दिया था. हमें अभी तक खराब खाने की कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर कोई शिकायत आती है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच की बात कही है. बच्चों का स्वास्थ्य और उनकी पढ़ाई दोनों ही प्राथमिकता होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें :- Liquor Ban: मध्य प्रदेश के इन 17 जगहों पर शराबबंदी, सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान

Topics mentioned in this article