Indore Road Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में रात करीब दो बजे बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 17 लोग घायल हुए हैं. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दरअसल, इंदौर के महू में श्रद्धालुओं की मिनी बस और स्पोर्ट बाइक की टैंकर हो गई. इस हादसे में 2 महिला समेत कुछ छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
मिनी बस और ट्रेलर ट्रक के बीच हुई थी टक्कर
यह हादसा आगरा को मुंबई से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जब श्रद्धालुओं की मिनी बस और एक स्पोर्ट बाइक मानपुर थाना क्षेत्र में भेरू घाट उतरते समय बेकाबू हो गई और ये दोनों वाहन टैंकर से जा भिड़े. हादसे में मिनी बस में सवार दो श्रद्धालुओं और स्पोर्ट बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई.
17 लोग घायल हो गए
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी के मुताबिक फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. डीएसपी ने बताया कि हादसे में 17 लोग घायल हो गए. शुरुआती तौर पर पता चला है कि यह हादसा मिनी बस चालक द्वारा स्पोर्ट बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ.
मिनी बस में सवार थे कर्नाटक के यात्री
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन घायलों को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. ये सभी कर्नाटक के रहने वाले हैं. मानपुर थाना क्षेत्र के राऊ -खलघाट फोरलेन के भैरुघाट पर आधी रात करीब 02.30 बजे एक दर्दनाक बड़ा हादसा हुआ था. जानकारी अनुसार, इंदौर कि तरफ आकर भैरुघाट उतर रही ट्रेवल्स क्रमांक DD.01.X.9889 भेरूमंदिर के पास उतरते समय आगे चल रहे एक बाइक सवार को अपनी चपेट में लेते हुए आगे चल रहा टैंकर क्रमांक MP.09.HG.8024 में पीछे से बस जा घुसी.
अफरा-तफरी मच गई
हादसा होने के बाद तुरंत घाट पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मानपुर पुलिस और टोल कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को तुरंत बस में से निकालकर एंबुलेंस की मदद से मानपुर एवं इंदौर के लिए भेजा गया. वहीं मृतकों के शवों को अभी मानपुर अस्पताल में रखा गया. वहीं, बाइक पर सवार हिमांशु निवासी सेंधवा और शुभम निवासी धरमपुरी दोनों की मौत हुई . वहीं दो ओर मृतकों कि पहचान कि तलाश जारी हैं.
ये भी पढ़े: MP 5th, 8th Board Exam: इस दिन से शुरू होंगे 5वीं, 8वीं के एग्जाम, 3km के अंदर बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र