Men Vs Wild: क्या गांव-क्या शहर, चारों ओर त्राहिमाम, जगंली जानवरों के हमले से जार-जार इंसान

Wild Animal Attack in Chhatarpur: जंगल और मैदानी इलाकों के बिगड़ते इकोसिस्टम का नतीजा कहेंगे कि छतरपुर जिले में पिछले एक माह में जंगली जानवरों ने 3 गांवों को शिकार बनाया है. इंसान और जानवरों के बीच बढ़े संघर्ष का आलम है कि रोजाना जानवर गांव में पहुंचने लगे हैं, इससे लोग दहशत में जीते को मजबूर हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Leopard attack in Chhatarpur

Wild Animal Attack: छतरपुर जिले में एक माह में तीन गांवों को शिकार बनाने वाले जंगली जानवरों से लोग हलकान हैं. इंसानों की रिहाइशी इलाकों में जंगली जानवरों के हमले की खबरें बिगड़ते इकोसिस्टम की बानगी  है, बावजूद इसके जंगलों की कटाई जारी है. इससे जंगल सिकुड़ रहे हैं, जिसका खामियाजा है कि इंसानों पर जंगली जानवरों का खतरा बढ़ा है.

जंगल और मैदानी इलाकों के बिगड़ते इकोसिस्टम का नतीजा कहेंगे कि छतरपुर जिले में पिछले एक माह में जंगली जानवरों ने 3 गांवों को शिकार बनाया है. इंसान और जानवरों के बीच बढ़े संघर्ष का आलम है कि रोजाना जानवर गांव में पहुंचने लगे हैं, इससे लोग दहशत में जीते को मजबूर हैं. 

CAG Report: मनरेगा भुगतान को लेकर बड़ा घोटाला, ऐसे बैंक खातों में डाल दिए गए 85. 67 लाख रुपए

खजुराहो के पास टिकरी ग्राम में कई जानवरों को बनाया शिकार

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को खजुराहो के पास टिकरी ग्राम में तेंदुए के परिवार ने कई जानवरों को शिकार बनाया है. दरअसल, पास में पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा होने से जंगली जानवर शिकार की तलाश में इंसानों की रिहाइशी इलाके में घुस जाते हैं और अक्सर देखे जाते हैं और ऐसी घटनाएं आम हो गई है. 

घर में ताला लगाकर घरों से दूर रात काटने को मजबूर हैं ग्रामीण

खजुराहो एयरपोर्ट के नजदीकी गांव टिकरी में लगातार तेंदुओं की चहल कदमी से ग्रामवासियों में भय व्याप्त है, कई ग्रमीण घर में ताला लगाकर अपने घर से दूर रात काटने को मजबूर हैं. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि तीन से चार तेंदुआ का परिवार गांव में आता हैं और पालूत जानवरो को अपने साथ पहाड़ी पर ले जाता है, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल हैं.

Loyalty Test: रात-रातभर जागकर महीनों किया चैट, पैरों तले जमीन खिसकी जब डेट पर बीवी से हो गई भेंट!

गांव में तेदुओं की बढ़ी आमद से गांव के आधे से ज्यादा घरों में ताले लग गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी उन्हें वन विभाग से कोई मदद नहीं मिलती है. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग मदद भेजने की दावा करता है, लेकिन कोई भी वनकर्मी मदद के लिए नहीं आया.

6 मार्च को फसल काट रहे किसान पर भालू ने किया जानलेवा हमला

रिपोर्ट के मुताबिक बिजावर गांव में अपनी खेत में फसल काट रहे एक किसान पर भालू ने अचानक हमला कर दिया. हमल में घायल 45 वर्षीय किसान सूरत सौर 108 की मदद से बिजावर अस्पताल लाया गया, जंहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घायल को जिला चिकित्सालय रैफर किया.

Advertisement

खरियानी गांव में तेंदुए ने हमलाकर कईयों ग्रामीणों को किया घायल

पिछले महीने 24 मार्च को खरियाना गांव में कई ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक घटना बिजावर विधानसभा क्षेत्र के खरियानी गांव किशनगढ़ रेंज में हुआ, जिससे ग्रामीणों के बीच भय और दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुआ अचानक गांव में घुसा और लोगों पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें-7 नादों में घोली गई 51 Kg रंग, 11 क्विंटल गुलाल से रामराजा सरकार ने ओरछा में खेली अनोखी होली

Advertisement