Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में मऊरानीपुर से झांसी की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन पर गुरुवार की सुबह अज्ञात उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. यह घटना टेहरका और मगरपुर गांवों के बीच करीब 9:30 बजे हुई है. इस हमले में ट्रेन में सवार महोबा जिले के 21 वर्षीय अमरेन्द्र सिंह पिता मंगल सिंह को सिर पर गंभीर चोट आई है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है.
ट्रेन टेहरका और मगरपुर के बीच पहुंची. अज्ञात लोगों ने उस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इसी दौरान एक बड़ा पत्थर अमरेन्द्र के सिर पर आ लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गया. घटना की सूचना निवाड़ी थाना पुलिस को दे दी गई है. रेलवे पुलिस ने भी घटना स्थल पर जाकर जांच शुरू कर दी है. अज्ञात पत्थरबाज़ों की तलाश की जा रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे स्टेशन निवाड़ी के स्टेशन मास्टर ने तत्काल एम्बुलेंस 108 को सूचित किया. पायलट नीलेश यादव और ईएमटी संजीव कारपेंटर की मदद से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी लाया गया. यहां डॉक्टर आदर्श तिवारी और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. आर.सी. मलारया ने उसका इलाज किया.
बना दहशत का माहौल
डॉ. आदर्श तिवारी ने बताया कि घायल की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन सिर में गहरी चोट के चलते सतर्कता बरती जा रही है. यह घटना रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. रोज़ सफर करने वाले यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस रूट पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और दोषियों को जल्द पकड़ा जाए.
ये भी पढ़ें Airports Closed: ग्वालियर, जम्मू सहित 21 एयरपोर्ट को 10 मई तक बंद रखने का फैसला, देखें नाम