Mauganj Collector And SP Transferd: मध्य प्रदेश के मऊगंज में हुई हिंसा मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर पर गाज गिरी है. सरकार ने इन दोनों ही अफसरों को यहां से हटा दिया है. संजय कुमार जैन को मऊगंज का नया कलेक्टर और दिलीप कुमार सोनी को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.
ये है मामला
दरअसल 15 मार्च को मऊगंज में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. इसमें एक एएसआई की मौत हो गई थी जबकि कई पुलिस कर्मी घायल हुए. एक युवक को बंधक बनाकर मार डाला था. इस खौफनाक वारदात के बाद सरकार एक्शन मोड में है.
जबकि कलेक्टर को हटाने के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें Meeting: 30 मार्च को PM मोदी आएंगे छत्तीसगढ़, दौरे के पहले दिल्ली में CM ने की मुलाकात, हुई ये चर्चा
DGP ने भी लगाई थी फटकार
बताया जा रहा है कि यहां हिंसा के बाद DGP कैलाश मकवाना ने एसपी रसना ठाकुर को लापरवाही के चलते जमकर फटकार लगाई थी. अब उनका ट्रांसफर कर भोपाल पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. उज्जैन में लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना के अधीक्षक (SP) के पद पर कार्यरत दिलीप सोनी को मऊगंज का एसपी बनाया गया है. यहां वे बतौर पुलिस कप्तान जिले की कानून व्यवस्था संभालेंगे. इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें Agniveer Recruitment: भारतीय सेना में अग्निवीरों की हो रही भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की जानें आखिरी डेट