Mauganj Murder Case: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के ग्राम गडरा में हुई हिंसा में युवक की मौत के बाद मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे.
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
मऊगंज के गडरा गांव में हुई हिंसा के बाद हड़कंप मचा हुआ है. रविवार की देर शाम को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मऊगंज के गडरा गांव में पहुंचे. यहां मृतक के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की. पीड़ित परिवार ने त्वरित कार्रवाई की मांग की, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी से आरोपियों की तलाश कर रहा है.
ये भी पढ़ें अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में सज गई थी चिता, शव लेने अस्पताल पहुंचे तो मिला जिंदा
ASI को मिला शहीद का दर्जा
दरअसल गडरा में युवक सनी द्विवेदी को अगवा कर बड़ी बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया गया था. जिसके बाद पुलिस को भी बंधक बनाकर ग्रामीणों ने मारपीट की थी. जिसमें एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई ,जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस पूरी घटना में एएसआई के दुखद निधन पर शोक जताया और मृत एएसआई को शहीद का दर्जा और साथ में किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया है. इस घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें Murder: चाकू से कई वार कर किया युवक का मर्डर, फिर सोशल मीडिया पर लिखा- सबको मारूंगा