जनता ने चुना अब पंचों ने नकारा, मऊगंज में सरपंच के खिलाफ पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव

MP News: जिस सरपंच को जनता ने चुना उसे अब पंचों ने नकार दिया है. मऊगंज में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ है. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मलैगवां में 21 पंचों ने सरपंच रनिया साकेत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 10 दिसंबर को जनपद पंचायत हनुमना में पेश किया है. जिसमें सरपंच के पक्ष में चार और विपक्ष में 17 पंचों ने मुहर लगाई है जो बहुमत से पारित हुआ है.

यह था पूरा मामला

सरपंच के कार्यप्रणाली से पंचों में काफी आक्रोश था. जिसको लेकर कई पंचों ने सामूहिक रूप से कलेक्टर कार्यालय सहित जनपद पंचायत में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का आवेदन देकर गुहार लगाई थी. जिसके बाद प्रशासन ने 10 नवंबर को अविश्वास पेश करने की कार्यवाही का फैसला दिया था. जिसके फलस्वरूप अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया. 

दिए गए आवेदन में पंचों का आरोप था कि सरपंच रनिया साकेत के कार्यकाल में पंचायत के विकास कार्यों में पारदर्शिता की कमी रही और जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा था. जिसको लेकर पंचों में असंतोष व्याप्त था, पंचों ने तय प्रक्रिया के तहत जनपद पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसके बाद आज प्रस्ताव पर मतदान कराया गया. मतदान में अधिकांश पंचों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जिसके चलते रनिया साकेत को सरपंच पद से हटाया गया.

राजनीतिक उलटफेर के चलते मिलेगा नया सरपंच

वहीं पूर्व सरपंच रानियां साकेत ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने सचिव के ऊपर भ्रष्टाचार को लेकर कई आरोप लगाए थे. जिसको लेकर सियासी समीकरण को साध कर पांचों को बहकावे में अपने पक्ष में लाकर पद से पृथक करवाया गया,अब ग्राम पंचायत मलैगवां में नए सरपंच के चयन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी. इस घटना से क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और ग्रामीणों में इस निर्णय को लेकर चर्चा बनी हुई है. रानियां साकेत ने सचिव और रोजगार सहायक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचों ने अपने अधिकारों का उपयोग कर राजनीतिक साजिश के तहत अंजाम दिया है आज नहीं तो कल सच्चाई जनता के सामने आएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में तीन दवाइयां 3 साल के लिए ब्लैकलिस्टेड, अमानक मिली तो CGMSC ने लिया एक्शन, देखें नाम