मऊगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार, कार भी जब्त

Mauganj Police : मऊगंज पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को केवल 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. मऊगंज में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अवरोध लगाना पुलिस के सामने किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mauganj Crime News : दुष्कर्म के आरोपी को मऊगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार.

Mauganj Police Action On Rape Case : महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की सजगता और तत्परता का एक और उदाहरण हनुमना थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जब बलात्कार जैसे गंभीर अपराध के आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकडे के नेतृत्व में हनुमना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

मामला 26 मई को सामने आया, जब फरियादियों की शिकायत पर थाना हनुमना में अपराध क्रमांक 214/25 पंजीबद्ध किया गया. इसमें भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 64, 64(2)(एम), 351(3), 115 बी.एन.एस के तहत प्रकरण दर्ज कर तत्काल विवेचना शुरू की गई. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बिना समय गंवाए आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

अली अहमद को 27 मई को गिरफ्तार कर लिया गया

हनुमना थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 निवासी आरोपी मो. समीर अहमद पिता मो. अली अहमद को 27 मई को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन एक आर्टिगा कार (क्रमांक UP 80 DL 7762, अनुमानित कीमत ₹10 लाख) और डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 06 M 9745, अनुमानित कीमत ₹50 हजार) को भी जब्त कर लिया गया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.

ये भी पढ़ें- मऊगंज में 62 साल के बुजुर्ग नाना ने चार साल की मासूम के साथ किया था दुष्कर्म, अब मिली ऐसी सजा

Advertisement

ये भी पढ़ें- खंडवा गैंगरेप: बेटों के पास मां का इलाज कराने के भी नहीं थे पैसे, 4 हजार उधार लेकर शव ले आए... बर्बरता के भी हुए खुलासे