Market Aagjani: 6 दिनों के अंदर दूसरी बार खटखरी बाजार में भीषण आग,चार दुकानें जलकर खाक 

MP News: मऊगंज के खटखरी बाजार में 6 दिनों के अंदर दूसरी बार आगजनी की घटना हुई है. यहां आग लगने से 4 दुकानें जल गई हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के खटखड़ी चौकी क्षेत्र स्थित खटखरी बाजार में शुक्रवार की देर रात को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे चार दुकानें जलकर खाक हो गईं. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलते ही खटखरी चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दमकल वाहन से आग पर काबू पाया गया.

मची अफरा-तफरी 

आगजनी की घटना देर रात्रि की थी इसलिए बाजार में हलचल कम थी, बाजार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. व्यापारी अपनी दुकानों को बचाने की कोशिश करते दिखे. दमकल कर्मी और पुलिस की टीम आग बुझाने में जुटी  रही और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

एक हफ्ते में दूसरी बार लगी आग अब चिंता का विषय ज़रूर बना हुआ है,हाल ही में पांच दिन पहले सड़क के किनारे रखी गोमतियो में अचानक आग लग गई थी. जिसमे 7 से 8 दुकानें जलकर खाक हो गई थी.

अब इस बार बड़ी दुकानों को निशाना बनाया गया है. बार-बार आग लगना कहीं किसी शरारती तत्वों का काम न हो अब बाजार में  स्थानीय निवासियों के द्वारा आशंका जताई जा रही है. हालांकि इस पूरे पहलू पर पुलिस विवेचना में जुटी हुई है. मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना लोगो के बीच पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें TI Death: होली की ड्यूटी कर रहे टीआई की मौत, दबंग अफसरों में होती थी संजय की गिनती

Advertisement

ये भी पढ़ें BJP महिला मोर्चा की अध्यक्ष की बेटी की दर्दनाक मौत, राजनांदगांव में पार्टी कर दोस्तों के साथ लौट रही थी दुर्ग

ये भी पढ़ें अनूठी परंपरा! इस गांव में वीरता परखने के लिए मारे जाते हैं कोड़े, बकरों को हवा में घुमाने की भी होती है रस्म

Advertisement

Topics mentioned in this article