Mauganj Fight: मऊगंज में हिंसा की चिंगारी ! ओवरटेक विवाद ने पकड़ा तूल; घर का दरवाजा बना परिवार की ढाल

Mauganj Crime news: मऊगंज जिले के रहना गांव में एक मामूली बात पर बढ़ा विवाद सांप्रदायिक हिंसा का रूप लेने लगा. ओवरटेक विवाद को लेकर जानलेवा हमला हो गया. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मऊगंज में ओवरटेक करने के मामले ने पकड़ लिया तूल

Crime in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज (Mauganj) तहसील के रहना गांव में शनिवार रात मामूली सड़क विवाद ने अचानक सांप्रदायिक रंग ले लिया, जिससे गांव में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि जमुहार निवासी शुभम शुक्ला और चाहत शुक्ला के साथ कुछ युवकों की कहासुनी के बाद मामला गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया. बीच-बचाव करने पहुंचे रजनीश शुक्ला पर हमलावरों ने न सिर्फ हमला किया, बल्कि उनका पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंच गए. धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने घर के बाहरी दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की और फिर अंदर लगे लोहे के गेट पर हमला किया. सौभाग्य से वही गेट परिवार की सुरक्षा की दीवार बन गया और चार लोग भीतर सुरक्षित बच गए.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची. घायल रजनीश को अस्पताल पहुंचाया गया. घटनास्थल से खून से सना गमछा बरामद हुआ, जो हमले की गंभीरता को दर्शाता है. पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी और एएसपी ने गांव में पहुंचकर भारी बल तैनात किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया. गौरतलब है कि रहना गांव में मंदिर-मस्जिद की जमीन, पूजा स्थल और कब्र निर्माण को लेकर पहले से विवाद चल रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CG Congress Protest: ED के एक्शन के बाद कांग्रेसियों का पारा हाई, किया पुतला दहन; सड़कों पर दिखा आक्रोश

Advertisement

कई बार सुरक्षा की मांग

ग्रामीण कई बार प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर चुके थे. ऐसे में सवाल उठता है कि प्रशासन ने समय रहते संवेदनशील क्षेत्र में एहतियात क्यों नहीं बरती? फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं. लेकिन, पुलिस की सक्रियता से स्थिति सामान्य बनी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CRPF Camp Attack: NIA ने दाखिल की चार्जशीट, अब 17 माओवादियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Topics mentioned in this article