Gas Cylender Blast: मध्य प्रदेश के मऊगंज के सरकारी हॉस्टल में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां गैस सिलेंडर फटने से एक कर्मचारी सहित 8 बच्चे घायल हुए हैं. इस सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल मऊगंज में जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर नैगाडी में अनुसूचित जाति के लड़कों का छात्रावास है. यहां शनिवार रात करीब 11 बजे अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. ये देखते ही हड़कंप मच गया. इस ब्लास्ट की चपेट में रसोइया सहित 8 बच्चे घायल हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.स सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें नक्सली हिड़मा को लगा बड़ा झटका! पुलिस ने 9 साथियों को किया गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज
जांच कर रहे हैं
मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि नैगाडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए रीवा भेज दिया गया है.उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ.अफसरों ने बताया कि घायल लड़कों की उम्र 15-17 साल के बीच है और विस्फोट में उनमें से एक का पैर कट गया. इस मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें Ramchandram: इंजीनियर से बना खूंखार नक्सली, अब एनकाउंटर में हुआ ढेर, जानें इसके बारे में