भाजपा नेता व नगर परिषद अध्यक्ष को कोर्ट ने सुनाई 3 माह कारावास की सजा, जानिए क्या है मामला

Madhya Pradesh News: भाजपा नेता व हनुमना नगर परिषद अध्यक्ष को कोर्ट ने तीन माह के कारावास की सजा सुनाई है. यह एक मारपीट से जुड़ा मामला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मऊगंज जिले के हनुमना नगर परिषद अध्यक्ष व भाजपा नेता आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने तीन माह की सजा सुनाई है. साथ ही एक हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. आशुतोष को मारपीट के मामले में दोषी पाया गया था. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आनंद बागरी की अदालत ने यह फैसला सुनाया.

क्या था पूरा मामला

हनुमना नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता ने 29 जनवरी 2011 को हनुमना निवासी दिव्याकांत त्रिपाठी के साथ मारपीट की थी. इस दौरान दिव्याकांत के हाथ की उंगली टूट गई थी. इसके बाद पीड़ित ने हनुमना थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन अपने रसूख के चलते सोनू गुप्ता के दबाव में पुलिस ने महज धारा 155 में रिपोर्ट दर्ज की और मामला खानापूर्ति तक सीमित रहा था.

Advertisement

इसके बाद पीड़ित ने मऊगंज कोर्ट में परिवाद दायर किया. 14 वर्षों तक चले प्रकरण में कोर्ट ने पीड़ित के साथ की गई मारपीट को सही माना और आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता को भारतीय दंड विधान की धारा 325 का दोषी करार देते हुए 3 माह के सश्रम कारावास की सजा सुनाई. साथ ही 1000 रुपये का अर्थ दंड भी लगाया.

Advertisement

बचने के लिए वरिष्ठ न्यायालय में की थी अपील

मजिस्ट्रेट न्यायालय में चल रहे प्रकरण में लगातार गवाहों एवं साक्ष्यों को अपने विरुद्ध पाते हुए आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता ने सजा से बचने के लिए चक्रव्यूह रचते हुए मजिस्ट्रेट न्यायालय के फैसले के पहले ही द्वितीय अपर एवं सत्र न्यायाधीश हीरालाल अलावा के यहां अपील कर डाली. अपर एवं सत्र न्यायाधीश हीरालाल अलावा ने भी प्रकरण की पुष्टि करते हुए अधीनस्थ न्यायालय को प्रकरण वापस भेज दिया था. इसके बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 18 मार्च को सोनू गुप्ता को सजा सुनाई

Advertisement

न्यायपालिका में सोर्स चलता है, यह नहीं था पता

पत्रकारों को जवाब देते हुए सोनू गुप्ता ने कहा कि यह सब सोची समझी साजिश के तहत और पैसे वसूलने के लिए किया गया है. इसके अलावा उन्होंने ब्लैकमेलिंग के भी आरोप लगाए हैं. सोनू गुप्ता ने कहा कि इसमें ना कोई साक्ष्य है और ना ही कोई गवाह, इसके बावजूद भी न्यायपालिका ने ऐसे आदेश दिए हैं. मुझे पता नहीं था कि न्यायपालिका में भी सोर्स चलते हैं. अब हम इस मामले को ऊपर तक ले जाएंगे और आगे अपील करेंगे.

बीजेपी में शामिल हुए थे नगर परिषद अध्यक्ष

सोनू गुप्ता उर्फ आशुतोष गुप्ता वर्तमान में हनुमना नगर परिषद अध्यक्ष हैं और वह बीजेपी के सदस्य भी हैं. उन्होंने करीब 1 साल पहले बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के हाथों भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की अगुआई में बीजेपी की सदस्यता प्राप्त ली थी. पार्टी बदलने को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा.