Mauganj Controversy : सीधी और रीवा से मऊगंज भेजा गया विशेष बल, सतना अलर्ट मोड पर ; गांव में धारा 144 लागू

Mauganj Controversy Update : मऊगंज (Mauganj) में पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद के बाद से प्रदेशभर में हड़कंप मचा है. ग्रामीणों के प्राणघातक हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं, ASI की मौत हो गई है. सीधी-रीवा से विशेष बल भेजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर घटना स्थल पर.

Mauganj Controversy New : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज (Mauganj) से पुलिस (police) और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प पर अपडेट है. सीधी और रीवा से मऊगंज के लिए विशेष बल भेजा गया है. वहीं, सतना पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया है. बता दें, जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गडरा गांव में ये मारपीट की गई है. इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया. जिला कलेक्टर ने गांव में एहतियातन धारा 163 (पहले धारा 144 थी) लगा दी है. ASI रामचरण गौतम की हमले में मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. 

इनके बीच शुरू हुआ था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, अशोक कोल की मौत के बाद रज्जन दुबे के परिवार और आदिवासियों के बीच विवाद चल रहा था. इसकी वजह से तनाव का माहौल था. आदिवासियों का कहना था कि उसकी हत्या की गई है, लेकिन आरोपियों के बचाव में शाहपुर पुलिस के संरक्षण देने की बात कही जा रही है. तहसीलदार को बंधन से मुक्त कराया गया. ग्रामीणों ने बुरी तरह से उनके साथ मारपीट की है. हाथ-पैर में गंभीर चोटे आई हैं. 

Advertisement

जानें क्या बोले डीएम और एसपी

मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर मौके पर पहुंचे हैं. मीडिया से बात करते हुए डीएम ने कहा कि दो गुटों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें एक की मौत हुई है. विवाद की वजह से काफी भीड़ जुट गई थी. पत्थरबाजी की गई है. हालात को काबू में करने के लिए धारा 163 लगाई गई है. अभी स्थिति नियंत्रण में है. वहीं, डीएम और एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. 

Advertisement

DGP ने मृतक ASI को दी  श्रद्धांजलि

मऊगंज में कर्तव्य पालन के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हिंसक घटना में ASI SAF श्री रामगोविन्द गौतम का आकस्मिक निधन हो गया।

विनम्र श्रद्धांजलि ॐ शांति... 

— DGP MP (@DGP_MP) March 15, 2025
Advertisement

मध्य प्रदेश के DGP कैलाश मकवाना ने मउगंज में हुई हिंसक झड़प को लेकर खेद व्यक्त किया है. कर्तव्य पालन के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हिंसक घटना हुई है. इस मामले पर X पर लिखते हुए ASI SAF रामगोविन्द गौतम के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है. 

ये भी पढ़ें- Mauganj Controversy :  लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, SI की मौत, कई गंभीर घायल

जिला प्रशासन अलर्ट मोड

घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया. कई घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गए हैं, और आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. वहीं, जवाहर सिंह यादव एसएफ के प्लाटून कमांडर इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले गए आकस्मिक चिकित्सालय भर्ती करके उपचार प्रारंभ किया गया. 

ये भी पढ़ें- MP High Court: एमपी हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, पवित्र नगरी मुलताई से 17 दुकानें हटाने के दिए निर्देश, ताप्ती लोक का रास्ता हुआ साफ

Topics mentioned in this article