अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत,  तीन की दर्दनाक मौत, 8 घायल 

Big Accident: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक बड़ी खबर है. अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गई.   तीन की दर्दनाक मौत हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mauganj Big Accident: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के 11 लोग उस समय एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए, जब यह सभी लोग बोलेरो वाहन में सवार होकर अयोध्या श्री राम लाल के दर्शन करने जा रहे थे. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसमें से चार की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. 

घटना की जानकारी लगने के बाद अयोध्या श्री राम लाल की सेवा में पहले से मौजूद मऊगंज जिले के समाजसेवी रासबिहारी पांडे मौके पर पहुंचे और तत्काल गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इसके अलावा परिजनों को इस पूरे घटनाक्रम के बारे में सूचित किया.यह पूरा घटनाक्रम अयोध्या धाम से महज 10 किलोमीटर पहले कल्याण भदरसा गांव के पास हुआ है.

ये बनी हादसे की वजह 

जानकारी के अनुसार मऊगंज जिले के मऊगंज थाना अंतर्गत बेलहाई गांव निवासी पटेल परिवार बोलेरो वाहन MP-17-TA-2441 में सवार होकर देर रात अयोध्या के लिए निकले थे. पटेल परिवार के लोग जैसे ही 11 दिसंबर सुबह लगभग 5:00 अयोध्या से 10 किलोमीटर पहले कल्याण भदरसा गांव पहुंचे तभी नेशनल हाईवे पर एक ट्रैक्टर जा रहा था. ट्रैक्टर की ट्रॉली में लाइट न होने और हल्का कोहरा होने के कारण तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा गया. इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई, मौके पर मौजूद स्थानीय लोग पहुंचे और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बोलेरो चालक सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी थी.

इस घटना में बोलेरो चालक राम यश मिश्रा उम्र 50 वर्ष निवासी जोगिनिहाई जिला रीवा के साथ अंकिता पटेल उम्र 25 वर्ष और मीराबाई पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी बेलहाई थाना मऊगंज की दुखद मौत हो गई.जबकि इस घटना में चित्रसेन पटेल, दीपक पटेल, आशीष पटेल, तनुजा पटेल, चंद्रकाली पटेल, कुसुंमवती पटेल, शशी पटेल सहित एक 5 वर्ष का मासूम बच्चा शिवांश पटेल सभी निवासी बेलहाई थाना मऊगंज गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Advertisement

मऊगंज जिले के समाज सेवी रासबिहारी पांडे को लगी तो तत्काल रासबिहारी पांडे अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे.  जहां चार गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जबकि 4 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. 

ये भी पढ़ें MP में रिकॉर्ड तोड़ पड़ रही सर्दी, रात का पारा 4 डिग्री से भी नीचे, आज भी कोल्ड वेव का रहेगा असर

Advertisement

Topics mentioned in this article