Madhya Pradesh News: मऊगंज जिले में बाइकर्स गैंग का आतंक बरकरार है. हाल ही में मध्यांचल बैंक के सामने सराफा व्यवसायी से 6 लाख की लूट का खुलासा भी नहीं हो पाया था कि एक बार फिर मऊगंज के टड़हर मोड़ में 4 नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार से साढ़े नौ हजार लूट लिए. इसके बाद बदमाश रफूचक्कर हो गए.
दरअसल, मऊगंज थाना क्षेत्र के पन्नी मोड़ निवासी रजनीश चतुर्वेदी बाइक से सवार होकर सुबह लगभग साढ़े 4 बजे मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने उत्तर प्रदेश के विंध्याचल जा रहे थे. जैसे ही वो टड़हर मोड़ के समीप पहुंचे तो काले रंग की स्प्लेंडर और अपाची बाइक में सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया.
बाइक की तोड़फोड़ कर छीना पर्स
पीड़ित ने बाइक नहीं रोकी तो बदमाशों ने उनका पीछा कर बाइक आगे लगा दी. इसके बाद बाइक में तोड़फोड़ करने लगे. इतना ही नहीं बदमाशों ने मारपीट करते हुए पर्स छीन लिया, जिसमें साढ़े नौ हजार रुपये थे. जाते जाते फरियादी को धमकी दी कि जाकर थाने में रिपोर्ट कर देना.
थाने में कराई रिपोर्ट
इसके बाद रजनीश ने बुधवार दोपहर थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई, जिसपर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस पीड़ित ने मोबाइल से एक बाइक की नंबर प्लेट का फोटो भी खींच लिया.
ये भी पढ़ें- 6 साल की बच्ची से रेप, फिर निर्मम हत्या; आरोपी के खिलाफ अधिवक्ताओं ने लिया बड़ा फैसला