विज्ञापन

Madhya Pradesh CM House में दिखी मथुरा जैसी फूलों की होली और मलखंभ की प्रस्तुति, जन्माष्टमी के रंग में रंगे दिखे डॉ. मोहन यादव 

Janmashtami in MP: सीएम डॉ. मोहन यादव के सरकारी आवास पर जन्माष्टमी के अवसर मथुरा का रंग देखने को मिला. सीएम हाउस पर फूलों की होली और नृत्य देखने को मिले. 

Madhya Pradesh CM House में दिखी मथुरा जैसी फूलों की होली और मलखंभ की प्रस्तुति, जन्माष्टमी के रंग में रंगे दिखे डॉ. मोहन यादव 
सीएम हाउस में दिखे जन्माष्टमी के रंग

CM House Janmashtami: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) मुख्यमंत्री निवास (CM House) परिसर में जन्माष्टमी पर्व (Janmashtami 2024) पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते दिखे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भगवान श्रीराम ने 11 वर्ष निवास किया, वहीं भगवान श्रीकृष्ण (Shree Krishna) ने प्रदेश में आचार्य सांदिपनि आश्रम और उज्जैन (Ujjain) में शिक्षा ग्रहण की. इस नाते मध्य प्रदेश गौरवशाली प्रदेश है. प्रदेश सरकार ने भारतीय समाज के इन दोनों प्रमुख आराध्यों की प्रदेश से जुड़ी स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने के लिए उन स्थानों के विकास का निर्णय लिया है, जहां इन आराध्यों के चरण पड़े. 

सुदामा की मित्रता एक प्रेरणा-सीएम डॉ. यादव

सीएम डॉ. यादव ने जनमाष्टमी के अवसर पर कहा, 'भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता प्रेरणा देती है. मध्य प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अध्ययन के लिए मध्य प्रदेश आने के साथ ही जगत गुरू के रूप में स्थापित होना ऐतिहासिक है. 

ये भी पढ़ें :- MP के लिए बड़ी सौगात... इस इंडस्ट्री के खुलने से 250 से अधिक को रोजगार, दुनिया की यह दिग्गज कंपनी करेगी निवेश

मलखंभ प्रदर्शन में किशोरों ने दिखाया कमाल 

मुख्यमंत्री निवास में जन्माष्टमी कार्यक्रम में आज उज्जैन के डॉ. आशीष मेहता के निर्देशन में 10 किशोरों ने शानदार मलखम्भ प्रदर्शन किया. वहीं, नृत्य, नृत्य नाटिका, गायन और वादन के अनेक कार्यक्रम हुए. बुंदेलखण्ड के आंचलिक लोक नृत्य बधाई के साथ ही मयूर नृत्य, मथुरा की फूलों की होली और माखन मटकी फोड़ कार्यक्रम हुए. कोलकाता के राज पारिक ने भक्ति गायन, मथुरा की जया सक्सेना ने मयूर नृत्य एवं फूलों की होली कार्यक्रम प्रस्तुत किए. नृत्य नाटिका की प्रस्तुति इंदौर की हर्षिता शर्मा ने दी. बधाई नृत्य का निर्देशन अभिलाष चौबे ने किया.

ये भी पढ़ें :- Krishna Janmashtami 2024: अद्भुत रूप में नजर आए लड्डू गोपाल, पहनाए गए सोने-हीरे से आभूषण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close