Mass Cheating in MP: मध्य प्रदेश के डिंडोरी (Dindori) जिले में सामूहिक नकल का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एग्जाम रूम के अंदर मोबाइल फोन और किताब रखकर परीक्षार्थी धड़ल्ले से नकल करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, सामूहिक नकल (Mass Cheating) के इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि NDTV नहीं करता है. इस वीडियो को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई, जैसे वीडियो किसने बनाया और कब का है. लेकिन, आशंका जताई जा रही है कि वीडियो हाल में आयोजित हुए परीक्षा की ही है.
क्या है सामूहिक नकल की वीडियो की कहानी?
दरअसल, डिंडोरी जिले के सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल को महर्षि महेश योगी वैदिक यूनिवर्सिटी के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसमें करीब 117 छात्र परीक्षा दे रहे हैं. वायरल वीडियो इसी परीक्षा का बताया जा रहा है. इसमें साफ तौर पर परीक्षार्थी अपना फोन और किताबें मेज पर खुलेआम रखकर नकल करके अपनी उत्तरपुस्तिका भरते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- Balaghat News: अपने 15 दिन के नवजात को लेकर एग्जाम देने पहुंची महिला, कहा - सास और पति का मिलता है खास सहयोग
प्रिंसिपल ने क्या कहा?
सामूहिक नकल कराए जाने को लेकर जब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सतीश धुर्वे से बात की गई, तो उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ लिया. वहीं, जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें :- Sand Mafia: छत्तीसगढ़ के इस जिले में धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध धंधा, ओडिशा तक फैला जाल