कटनी पहुंचेगा शहीद प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार

Pradeep Patel martyred in Sikkim road accident: शहीद प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर आज कटनी के हरदुआ कला लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. प्रदीप सेना में वाहन चालक थे. घटना की खबर मिलते ही गांव और क्षेत्र में शोक का माहौल है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

MP Pradeep Patel martyred in Sikkim road accident: सिक्किम में सड़क हादसे (Road accident in Sikkim) में कटनी (Katni) जिले के हरदुआ कला निवासी प्रदीप पटेल (Pradeep Patel) शहीद हो गए थे. पृथ्वी सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को खजुराहो एयरपोर्ट (Khajuraho Airport) पर पहुंचेगा. वहां से उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से उनके गांव हरदुआ कला लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. शहीद प्रदीप पटेल के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, सांसद वी डी शर्मा शामिल होंगे.

शहीद प्रदीप पटेल के परिजनों से मिलने हरदुआ कला पहुंचे थे विधायक

बता दें कि स्थानीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक शहीद प्रदीप पटेल के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की. 

1 करोड़ रुपये की सम्मान निधि की मांग

विधायक संजय पाठक सहित स्थानीय सांसद वी डी शर्मा ने शहीद प्रदीप पटेल के परिजनों को शासन की ओर से 1 करोड़ रुपये की सम्मान निधि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की.

परिवार में इकलौते बेटे थे प्रदीप पटेल

कटनी जिले के हरदुआ कला गांव के रहे वाले सेना के जवान प्रदीप पटेल सिक्किम के पाक्योंग में सड़क दुर्घटना में शहीद हुए थे. बता दें कि शहीद प्रदीप पटेल अपने परिवार में इकलौते बेटे थे.  घर में पिता वैशाखू पटेल, मां और दो बहन हैं, जो ससुराल में रहती हैं. प्रदीप पटेल 3 साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे और वो सेना में वाहन चालक थे. घटना की खबर मिलते ही गांव व क्षेत्र में शोक का माहौल है.

Advertisement

ये भी पढ़े: जानिए ! 'प्लानिंग' में 20 साल पीछे है राजधानी भोपाल, दो दशक हो गए नहीं आया नया मास्टर प्लान!