बुरहानपुर में मजदूरों से भरा वाहन हुआ हादसे का शिकार, दर्द से करहाते पहुंचे अस्पताल तो नहीं था कोई डॉक्टर

MP News in Hindi: बुरहानपुर में मजदूरों से भरा एक वाहन हादसे का शिकार हो गया, जिसमें बैठे कई लोग घायल हो गए. उन्हें धुलकोट स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Burhanpur Road Accident: बुरहानपुर के आदिवासी बहुल धुलकोट में मजदूरों से भरा ऐपे वाहन पलट गया, जिससे कई मजदूर घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. यह हादसा निंबोला थाना क्षेत्र की धुलकोट पुलिस चौकी क्षेत्र है. रविवार के दिन धुलकोट से कुछ मजदूर परिवार काम के लिए खरगोन जिले के सनावद जा रहे थे, जहां उन्हें गेहूं काटने का काम करना था.

धुलकोट पंधाना मार्ग पर टायर पंचर होने के कारण ऐपे वाहन सड़क किनारे उतर गया, वाहन में बैठे कई लोग घायल हो गए. निजी वाहनों की मदद से घायलों को धुलकोट के स्वास्थ केंद्र पर लाया गया, लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं होने पर नर्सों ने प्राथमिक उपचार किया.

दो घंटे तक दर्द से करहाते रहे घायल

धुलकोट के स्वास्थ केंद्र पर डॉक्टरों के न होने की वजह से दो घंटे तक घायलों को वहीं रहना पड़ा. चोट लगने की वजह से घायल लोग दर्द से कराहते रहे. इससे मरीजों के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. इस बीच पुलिस प्रशासन ने स्वास्थ केंद्र पहुंच कर मामले को शांत करवाया. कुछ मरीजों को निजी वाहनों और कुछ मरीजों को 108 वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- अब नहीं आएगा हर महीने बुरहानपुर नगर निगम का 1 करोड़ का बिजली बिल! इस तरह से सौर उर्जा को अपना रहा निगम

Advertisement
Topics mentioned in this article