मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां बड़ावदा नगर में डेस्टिनेशन स्कूल का बच्चों से भरा मैजिक वाहन पलट गया. हादसे में करीब 12 बच्चे और वाहन चालक घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, स्कूल विरिया खेड़ी में स्थित है. स्कूल की छुट्टी होने के बाद मैजिक वाहन छात्र-छात्राओं को लेकर बड़ावदा की ओर लौट रहा था, तभी रास्ते में अचानक वाहन असंतुलित होकर पलट गया. हादसे में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे सवार थे.
छह बच्चे अस्पताल में रेफर
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायल बच्चों में से छह को जावरा अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, अन्य बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन अपने साथ घर ले गए.
सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल और बड़ावदा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाया गया.
अभिभावकों का स्कूल पर प्रदर्शन
उधर हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंचे और प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. अभिभावकों ने वाहन की सुरक्षा व्यवस्था और लापरवाही पर सवाल उठाए. सूचना मिलने पर पुलिस भी स्कूल पहुंच गई और नाराज परिजनों को समझा कर शांत किया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में सांसी गैंग ने उड़ाया था लग्न में आया 11 लाख कैश, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, बाकी की तलाशी जारी