मंदसौर पुलिस ने एक करोड़ रुपए की अवैध शराब पकड़ी, चालक ने कंटेनर में बताए थे चावल

मंदसौर पुलिस ने अवैध शराब की खेप पकड़ी, कंटेनर में छुपी लगभग एक करोड़ रुपए की शराब बरामद, चालक को गिरफ्तार किया गया. चालक  भूपतलाल राजस्‍थान के बालोतरा का रहने वाला है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्यप्रदेश की मंदसौर पुलिस ने शराब तस्‍करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अवैध शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है कि ज़ब्त शराब की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंकी गई है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने एक कंटेनर को रोका. लेकिन कंटेनर चालक ने बासमती चावल होने के कागजात दिखाकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. पुलिस ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की लगभग 640 पेट‍ियां मिलीं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर, तैरसिंह बघेल ने बताया कि 4 अक्टूबर 2025 को जिले के नाहरगढ़ पुलिस थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर रशीद पठान को मुखब‍िर से सूचना मिली कि भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्‍करी होने वाली है. मुखबिर की सूचना पर एसआई रशीद पठान ने बसई–डिगांव रोड, झलारा फंटा के पास नाकाबंदी करवाई. बसई की ओर से डिगांव की तरफ जाने वाले रोड पर एक कंटेनर आता दिखाई दिया, जिसे रोका गया.

चालक से पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. चालक ने बताया कि कंटेनर में बासमती चावल भरे हुए हैं. शक होने पर पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली, जिसमें अंग्रेजी शराब की 600 से अधिक पेट‍ियां मिलीं. शराब से जुड़े दस्तावेज़ चालक के पास नहीं थे.

इस पर चालक, भूपतलाल पुत्र हेमाराम मेघवाल (उम्र 30 वर्ष, निवासी भाटाला, थाना सिंधरी, जिला बालोतरा, राजस्थान) के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कंटेनर को जब्त कर लिया गया. पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाना था.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तैरसिंह बघेल ने कहा कि मंदसौर पुलिस अधीक्षक अवैध शराब और नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, जिसके तहत पूरे जिले में कार्रवाई की जा रही है. कंटेनर में चाल‍क के पास चावल की बिल्‍टी थी, लेकिन तलाशी लेने पर लगभग एक करोड़ रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई.

यह भी पढ़ें - Who is Trisha Tawde: त्रिशा तावड़े ने PM मोदी के हाथों पाया सम्मान, ITI में क्‍या इतिहास रचा?

Advertisement

Topics mentioned in this article