MP Mandsaur School Holiday: इन दिनों सर्दी का सितम जारी है.देश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो कहीं शीत लहर चल रही है. मध्य प्रदेश के मंदसौर में भी यही स्थिति बनी हुई है. ऐसे में यहां आठवीं तक के कक्षाओं की सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. इन स्कूलों की आज 16 जनवरी और कल 17 जनवरी तक दो दिनों की छुट्टी रहेगी. कलेक्टर ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है.
शीतलहर का भी प्रकोप
मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर के कारण भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मंदसौर के प्रशासन ने प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के बच्चों की दो दिनों तक छुट्टी रखने का फैसला किया है. यानी कक्षा पहली से आठवीं तक सभी स्कूलों में 16 जनवरी और 17 जनवरी को 2 दिनों का अवकाश घोषित कर दिया गया है.
इन जिलों में भी अवकाश
मंदसौर के अलावा नीमच और दतिया में भी कड़ाके की ठंड की वजह से दो दिनों तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. नीमच में भी आज 16 और कल 17 जनवरी को आठवीं तक की कक्षाओं के स्कूलों की छुट्टी रहेगी. जबकि दतिया में 18 जनवरी तक की छुट्टी घोषित की गई है. इस जिले में भी नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की स्कूलों की छुट्टियां हैं. इस दौरान स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी. अफसरों का कहना है कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए फैसला लिया गया है, ताकि बच्चों को सर्दी से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें