Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश का कान्हा टाइगर रिजर्व जहां अपनी जैव विविधता,बाघ और बारासिंघा के लिए देश ही नहीं दुनिया में प्रसिद्ध है, वहीं इस टाइगर रिजर्व की एक और खासियत ये है कि यहां देश के अनाथ हो चुके बाघ शावकों का लालन-पालन कर दोबारा से उन्हें जंगली बनाकर जंगल मे छोड़ा जाता है. ऐसे ही एक शावक को वयस्क बाघ बनाकर जंगल मे छोड़ा गया, जो अब वाइल्ड लाइफ जियेगा.
कौशल सिखाए गए
दरअसल साल 2022 में पड़ोसी जिले सिवनी से एक 4 से 5 महीने के बाघ शावक को कान्हा के गौरेला कैंप में रिवाईल्डिंग के लिए लाया गया था. जिसे कान्हा टाइगर रिजर्व के अमले और विशेषज्ञों की निगरानी में लालन - पालन दिया गया . इस दौरान शावक को जंगल में शिकार और जीवित रहने के कौशल सिखाए गए.
बता दें कि कान्हा टाइगर रिजर्व में घोरेल कैंप नाम से एक ट्रेनिग सेंटर बनाया गया है, जो बाघों को रिवाईल्ड करने में बड़ी भूमिका निभाता है. बताया ये भी जा रहा है कि कान्हा का यह कैंप 2008 में तैयार किया गया था, जो अब तक करीब 13 ऐसे बाघों को वन्य जीवन देने में सहायक हुआ है जो एक बड़ी उपलब्धि और कान्हा टाइगर रिजर्व के लिए बड़े गर्व की बात है. कान्हा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक रविन्द्रमनी त्रिपाठी ने इसकी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें बच्चे के जूते के अंदर बैठा था एशिया का सबसे जहरीला सांप, देखते ही उड़ गए होश
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में अफसरों के हुए तबादले, जानें किसे कहां मिली है पोस्टिंग?
ये भी पढ़ें MP: गुजरात, दिल्ली के रिटायर्ड IAS अफसरों को मंडला में ग्रामीणों ने बनाया बंधक, सच्चाई सामने आई तो...