Neemuch News in Hindi: कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस के लिए वायरलेस सेट का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान होता है. इससे सूचनाओं का आदान-प्रदान बहुत जल्दी होता है. अब पुलिस की तर्ज पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच कृषि उपज मंडी में भी सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को वॉकीटॉकी देकर मंडी के काम को तेज और आसान बनाने की प्रयोगात्मक पहल शुरू की गई है.
भीड़भाड़ में काम करने में होगी आसानी
इस पहल से मंडी के बड़े और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में कर्मचारी एक-दूसरे से जल्दी और सीधा संवाद कर सकेंगे. इससे मंडी का काम तेज गति से होगा, विवाद या अपराध की स्थिति में तुरंत मदद और नियंत्रण करने में भी आसानी होगी. प्रदेश में नीमच कृषि उपज मंडी में इसे प्रायोगिक तौर पर लागू किया गया है. इस सुविधा से किसानों, व्यापारी और मंडी कर्मचारियों को काफी लाभ हो रहा है. बड़े परिसर में मॉनिटरिंग करने में आसानी हो रही है.
कर्मचारियों से संपर्क में मददगार
अधिकांश मंडी में सूचनाएं मोबाइल में जरिये भेजी जाती है, ऐसे में कई कर्मचारी मोबाइल का नेटवर्क नहीं आने और बैटरी खत्म हो जाने के कारण संपर्क नहीं कर पाते है. कुछ कर्मचारी ड्यूटी छोड़कर इधर उधर घूमते हैं. कुछ कर्मचारी जानबूझकर मोबाइल रिसीव ही नहीं करते है.
ऐसे में वॉकी-टॉकी चौबीसों घंटे चालू रहेगा. जिस पर मैसेज पहुंचते ही कर्मचारियों को प्राथमिकता से काम निपटाने होंगे. पूरी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देनी होगी. इसमें किसी नेटवर्क या रिचार्ज की जरूरत नहीं होती. आवाज भी सपष्ट सुनाई देती है. खराब मौसम, विवाद, किसी खतरे की स्थिति में यह विश्वसनीय है.
ये भी पढ़ें :- महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से युकां के पूर्व प्रदेश महासचिव ने किया रेप, प्रेग्नेंट हुई तो गर्भपात कराया, अब हुई जेल
जल्द होगा विस्तार - उपज मंडी सचिव
नीमच कृषि उपज मंडी के सचिव उमेश बसेड़िया शर्मा ने बताया कि प्रायोगिक तौर पर वॉकीटॉकी के आठ सेट लिए गए है, जिनमें तीन अनाज मंडी में, तीन औषधि मंडी में और दो जीरन कृषि उपज मंडी में दिए गए हैं. जिनके अलग-अलग चैनल सेट किए गए हैं. इसपर ही संवाद किया जा रहा है. जल्द ही और वॉकीटॉकी ले जाएंगे, जिससे कामकाज में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें :- भाई-बहन के साथ बकरी चराने गया था इब्राहिम, तालाब में डूबने से 9 साल के बच्चे की मौत