मुक्की जोन में फेमस बाघिन नर बाघ के साथ घूमती दिखाई दी, खूबसूरत नजारा कैमरे में कैद 

Famous Tigress Mukki Zone: मुक्की जोन में फेमस बाघिन नर बाघ के साथ घूमती दिखाई दी. पर्यटकों ने इस खबबसूरत नजारे को कैमरे में कैद कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Famous Tiger-Tigress Viral Video Mukki Zone: मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कान्हा टाईगर रिजर्व के मुक्की जोन में पर्यटकों को एक शानदार नजारा देखने को मिला. यहां पार्क की फेमस बाघिन DJ ( धवा झंडी फीमेल ) नर बाघ MB 3 के साथ विचरण करती हुई नजर आई. इसकी फोटो और वीडियो भी यहां पहुंचे पर्यटकों ने बनाई है. जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद

शनिवार की सुबह कान्हा टाईगर रिजर्व के मुक्की जोन में पर्यटक घूमने के लिए गए थे. इस बीच  पार्क की फेमस बाघिन DJ ( धवा झंडी फीमेल ) नर बाघ MB 3 के साथ विचरण कर रही थी. ये देखते ही पर्यटकों ने इस खूबसूरत नजारे को कैमरों में कैद करना शुरू किया.

बताया जा रहा है कि अक्सर बाघ-बाघिन का ये जोड़ा पार्क में विचरण करते हुए दिखाई देता है. पर्यटकों ने कैमरे और मोबाइल से वीडियो बनाए और वायरल किया  है.

कई बच्चे भी हैं

बता दें कि DJ बाघिन पार्क की वो फेमस बाघिन है जिसके कई बच्चे पूरे पार्क में फैले हुए हैं. यहां आने वाले पर्यटक इन्हें देखकर मोहित हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें भारतीय सैनिकों के रोने से लेकर एयरपोर्ट धमाकों तक...PIB फैक्ट चेक ने कई झूठी खबरों को किया Expose

Advertisement

ये भी पढ़ें एक्सपर्ट ने समझाई पाकिस्तानी ड्रोन अटैक की रणनीति, बताया कैसे भारतीय सेना उनकी कोशिशों को कर रही है नाकाम

ये भी पढ़ें देश के 32 एयरपोर्ट्स बंद, 15 मई तक नहीं उड़ेगी कोई भी फ्लाइट्स, यहां देखें नाम