Rewa News: तलवार लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचा दबंग, विरोध करने पर आदिवासी महिलाओं संग की ऐसी हरकत

रीवा जिले में इन दिनों बदमाशों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसा लगता है इन्हें किसी का डर नहीं है. एक दबंग अपने लोगों के साथ पहुंचकर तलवार के दम कर जमीन पर कब्जा कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rewa Crime News: रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा के ग्राम पंचायत भमरा में एक व्यक्ति तलवार लेकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वह हाथ में तलवार लिए हुए है और साथ में उसके ट्रैक्टर पहुंचा है. वह ट्रैक्टर चालक से खेत जोतने को कह रहा है. वहीं, दूसरी ओर कुछ महिलाएं विरोध करती नजर आ रही हैं.

रीवा में एक दबंग बाहर से बुलाए अपने साथियों के साथ पहुंचकर खेत पर कब्जा कर लेता है और ट्रैक्टर से जोत दिया है. पुलिस अधीक्षक का साफ तौर पर कहना है कि हमने वीडियो के आधार पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है.

दो लोगों के खिलाफ एफआईआर

दो लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वायरल वीडियो में साफ तौर से नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति हाथ में तलवार लिए हुए खुलेआम आदिवासी महिलाओं को डरा धमका रहा है. जिस व्यक्ति के हाथ में तलवार है, उसका नाम शंकर मिश्रा पिता संगम मिश्रा बताया जा रहा है. वह अपने साथियों के साथ मिलकर आदिवासी परिवार के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है.

वहीं, दबंग ने महिलाओं से अभद्रता भी की है. महिलाओं ने जब पुलिस बुलाने की बात कही गई तो थाना पुलिस को देख लेने की बात करते हुए गालीगलौज करने लगा. दबंग व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति का है. जमीन पर कब्जा करने के दौरान वह लोगों को खुलेआम गालियां दे रहा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जीतू पटवारी पर FIR के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

Topics mentioned in this article