Murder in Seoni: मध्य प्रदेश के सिवनी में दो बच्चों की हत्या को लेकर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. इन मासूमों का हत्यारोपी कोई और नहीं, बल्कि बच्चों का मौसा ही निकला है. आरोपी का दिन अपनी साली यानी बच्चों की मां पर आ गया था, जिन्हें वह रास्ते से हटाना चाहता था. इसी मकसद से उसने बच्चों की दर्दनाक हत्या कर दी.
क्या है मामला
दरअसल, मंगलवार शाम से लापता बच्चों मयंक धाकड़िया (9) और दिव्यांश धाकड़िया (6) के शव बुधवार को मिले थे. वह भी जिला मुख्यालय से 12 दूर जंगल में, यह जगह सिवनी-कटंगी (बालाघाट जिला) मार्ग पर अंबामई जंगल में तीन किलोमीटर अंदर थी. आरोपी ने बच्चों के शवों को पत्थर से ढक दिया था. आरोपी ने गला रेतकर जंगल में फेंक दिया था. मामला कोतवाली पुलिस थाने के अंतर्गत सिवनी शहर के सुभाष वार्ड इलाका है.
शवों को जंगल में दफनाया
पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने बताया कि पुलिस ने जब आरोपी भोजराम बेलवंशी को गिरफ्तार किया तो उसने अपराध करने का राज उगल दिया. आरोपी ने अपने साथी शुभम जावरे के साथ मिलकर दोनों बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी थी. फिर जंगल में ले जाकर शवों को दफना जिया था. पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चों की मां अपने पति से अलग होकर सिवनी के सुभाष वार्ड में अकेले रह रही थी. इसी बीच महिला का दिल अपने बहनोई भोजराम पर आ गया.
महिला और उसके बहनोई के बीच में उसके बच्चे आ रहे थे. अब उन्हें रास्ते से हटाने के लिए भोजराम ने हत्या की साजिश रची. वह बच्चों को बहाने से जंगल ले गया और साली के बच्चों की हत्या कर दी. कोतवाली पुलिस की सटीक कार्रवाई सेपूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें- धार में भारी बारिश का कहर, निर्माणाधीन दीवार ढहने से मासूम की मौत, पिता घायल