क्रूरता की इंतहा: रहम की भीख के बाद भी नहीं पसीजा दिल, डंडे से नाबालिग को बेरहमी से पीटने का वीडियो हुआ वायरल

MP News in Hindi: सतना जिले में एक लड़के को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. उसे चोरी के शक में डंडे से जमकर पीटा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में एक बच्चे को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. सरेआम एक अधेड़ व्यक्ति डंडे बरसा रहा है और लड़का रोता हुआ गिड़गिड़ा रहा है. इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने वीडियो बना लिया. बच्चा रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन अधेड़ व्यक्ति उसे डंडे से पीटता रहा. मामला सतना जिले के कोलगवां थाना इलाके के मथुरा बस्ती का है.

सामान खरीदने गया था पीड़ित

कोलगंवा थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप मथुरा बस्ती में चोरी के संदेह में एक नाबालिग की पिटाई की गई. स्थानीय निवासियों ने झोपड़ पट्टी निवासी एक लड़के को पकड़कर बेरहमी से पीट दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल नाबालिग का कहना है कि वह बाजार में कुछ सामान खरीदने गया था, तभी स्थानीय व्यापारियों ने उसे चोरी के संदेह में पकड़ लिया और मारपीट की.

रोकने के प्रयास भी असफल

बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने के मामले का एक व्यक्ति ने विरोध करते हुए अधेड़ को पकड़ने का प्रयास किया. हालांकि इतने के बाद भी वह रुका नहीं और बच्चों को पीटता रहा. करीब 2 मिनट तक लगातार डंडे बरसाने से घायल हुए बच्चे को अब जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके गंभीर चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें- बदमाशों का दुस्साहास, लूटपाट कर जाते-जाते कह गए- जा करा देना थाने में FIR, बाइकर्स गैंग ने मचा रखा है आतंक

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही कोलगंवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल का मेडिकल परीक्षण कराया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि युवक पर चोरी का आरोप सही है या नहीं. कोलगवां थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण की तस्दीक कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Topics mentioned in this article