इंदौर खुफिया विभाग में बड़ी सर्जरी, ‘ड्रग्स कनेक्शन’ सामने आने के बाद 14 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

MP NEWS: इंदौर में पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई हुई है, जिसमें ड्रग्स कनेक्शन का मामला सामने आने के बाद 14 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर

Indore Police Department: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में खुफिया विभाग ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए 14 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. यह कार्रवाई अपराध शाखा और थानों में वर्षों से सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों पर की गई है.

हाल ही में एक पुलिस कांस्टेबल का ड्रग्स माफियाओं से कनेक्शन सामने आया था, जिसमें लगातार कार्रवाई जारी है. जांच के दौरान खुफिया विभाग के एक जवान की संलिप्तता भी उजागर हुई, जिसके बाद यह कड़ा फैसला लिया गया.

उच्च अधिकारियों ने पहले ही इस मामले में सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे. ड्रग्स नेटवर्क में पुलिसकर्मियों की भूमिका सामने आने के बाद विभाग की साख पर सवाल उठे थे, जिसके चलते इस सर्जरी को अंजाम दिया गया.

‘यह कार्रवाई सिर्फ पहला चरण'

सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ पहला चरण है और आगे भी कुछ पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया जा सकता है. पुलिस विभाग अब इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है और दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई संभव है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP News: भगोरिया उत्सव को राजकीय स्तर पर मनाने की घोषणा, जनजातीय देव लोक महोत्सव में सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान