Road Accident: भोपाल में रील बनाने के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा, कार पुल से नहर में गिरने से दो छात्रों की मौत

Reel Addiction: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार के इनायतपुर गांव में रील बनाने के दौरान तेज रफ्तार कार पुल से नहर में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र को मामूली चोटें आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhopal Roaccident News: भोपाल के कोलार क्षेत्र के इनायतपुर (Inayatpur) गांव में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार रील बनाने के चक्कर में नहर में गिर गई. ग्रामीणों के मुताबिक, कार में सवार छात्र चलती गाड़ी के गेट से बाहर निकलकर रील बना रहे थे. इसी दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पुल से नीचे जा गिरी.

घटनास्थल पर मौत

हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे छात्र को मामूली चोटें आईं और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद ग्रामीणों ने बताया कि कार बहुत तेज गति से चल रही थी. रील बनाते समय छात्रों की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई.

पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों और कार को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मंगवाई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं.

रील बनाने की लत बनी जानलेवा

यह घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए जोखिम भरे स्टंट करने की लत कितनी खतरनाक हो सकती है. पुलिस और प्रशासन ने युवाओं को इस तरह की गतिविधियों से बचने की अपील की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- "माफ़ी मांगे मोहन भागवत", बयान पर गरमाई राजनीति, अब पूर्व CM दिग्विजय ने किया पलटवार

यह घटना युवाओं के लिए एक सबक है कि सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए जान जोखिम में डालना घातक हो सकता है. जीवन अनमोल है और इसे गैर-जिम्मेदार गतिविधियों से खतरे में डालना सही नहीं है.

यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मी को चप्पल से पीटने पर मचा था बवाल, अब क्यों चर्चा में आईं चित्रकूट नगर परिषद अध्यक्ष?

Advertisement
Topics mentioned in this article