रात को पुलिस उठाकर ले गई और सुबह फांसी पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने प्रताड़ना का आरोप लगाकर किया हंगामा 

MP News: सुसाइड नोट और वीडियो में अनंतराम ने आरोप लगाया कि चार लोगों द्वारा उसे ब्लैकमेल कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही थी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले के कठहा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस और शिक्षक परिवार की कथित प्रताड़ना से आहत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले मृतक ने चार पन्नों का सुसाइड नोट और एक वीडियो बनाकर फेसबुक स्टेटस पर पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए कुछ लोगों और पुलिस कर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है.

मृतक की पहचान अनंतराम पटेल के रूप में हुई है. सुसाइड नोट और वीडियो में अनंतराम ने आरोप लगाया कि चार लोगों द्वारा उसे ब्लैकमेल कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही थी और उससे पांच लाख रुपये की अवैध वसूले गए हैं. इसके साथ ही उसने अमरपाटन थाने में पदस्थ एक पुलिस कर्मी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतक ने सुसाइड नोट में संबंधित पुलिस कर्मी का मोबाइल नंबर भी लिखा है.

जानकारी के अनुसार, आत्महत्या से पहले अनंतराम ने यह सुसाइड नोट और वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसके बाद उसने सड़क किनारे लगे कदम के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और शव को ले जाने से रोक दिया. परिजनों का आरोप है कि देर रात पुलिस अनंतराम को घर से थाने लेकर गई थी और सुबह उसका शव पेड़ पर लटका मिला. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

अफसर बोले जांच कर रहे हैं 

सूचना पर मौके पर पहुंची अमरपाटन पुलिस ने हालात को संभालते हुए शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया,लेकिन परिजनों के विरोध के चलते स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, सुसाइड नोट और वीडियो को जांच में शामिल किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस की भूमिका को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें "प्रोबेशन पीरियड में भी 100% वेतन देना अनिवार्य..." नए कर्मचारियों के हित में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Topics mentioned in this article