Maihar Road Accident: मैहर NH-30 पर तेज रफ्तार का कहर, बोलेरो ने बाइक सवारों को कुचला, 1 की मौत, 10 घायल

Maihar Road Accident: मैहर में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि इनमें से 8 श्रद्धालु यूपी के रहने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Maihar Road Accident: मध्य प्रदेश के मैहर में रविवार को भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. यहां अमरपाटन थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास NH-30 पर तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद बोलेरो खाई में जा पलटी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद सतना रेफर कर दिया गया है.

UP लौटते समय मैहर में हादसा

जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन श्रद्धालुओं से भरा हुआ था और ये सभी मां शारदा देवी मंदिर मैहर से दर्शन कर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र लौट रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दी और इसके बाद सड़क किनारे खाई में जा गिरी. 

10 लोग घायल, एक की मौत

बोलेरो में सवार 8 श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं बाइक पर सवार झिन्ना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार 2 अन्य लोग भी गंभीर घायल हुए. मृतक मैहर के रामबली का रहने वाला था. 

सभी घायल सतना रेफर 

हादसे की सूचना मिलते ही अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सिविल अस्पताल अमरपाटन भेजा. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद सभी 10 घायलों को जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: MPPSC Result 2023: किराना दुकान में करती थी काम, अब बनी DSP... शाहगढ़ की पूजा जैन ने रचा इतिहास

ये भी पढ़ें: HIV Patients: रायगढ़ में डरा रहा एचआईवी संक्रमण का आंकड़ा; 6 महीने में 76 नए केस आए सामने, 22 गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित

Advertisement
Topics mentioned in this article