प्रेग्नेंट छात्रा का महानदी में मिला शव, स्कूल जाने के बाद 3 दिनों तक नहीं लौटी घर, अब जांच में खुलेंगे कई राज 

MP News: मध्य प्रदेश के मैहर में गर्भवती स्कूली छात्रा का शव नदी में तैरता मिला है.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मैहर में 8 माह की गर्भवती छात्रा एक स्कूली छात्रा का शव महानदी में तैरता हुआ मिला है. इसके बाद हड़कंप मच गया. पंचनामा के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया वहीं गर्भ में पल रहे शिशु के सेंपल भी प्रिजर्व किए गए हैं. पुलिस इस बात को लेकर हैरान है कि लड़की 8 महीने से गर्भवती थी. फिर भी परिवार के किसी सदस्य को यह बात पता नहीं चली. बताया जा रहा है कि छात्रा तीन दिन पहले ही लापता हुई थी. फिलहाल बदेरा थाना पुलिस गुमशुदगी,सुसाइड और दुष्कर्म की दिशा में जांच कर रही है. 

ये है मामला

जिले में छात्रा का शव रविवार को महानदी में तैरता मिला. पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के 8 माह से प्रेग्नेंट होने का खुलासा हुआ.पुलिस ने शव परिजनों को सौंप घटना की छानबीन में जुटी है.पुलिस के मुताबिक 12 वीं क्लास की छात्रा 12 दिसंबर को घर से स्कूल के लिए निकली थी. देर शाम जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी मां यह सोचकर कि वह सहेली के यहां रुक गई होगी, खोजबीन नहीं की.

Advertisement
पुलिस ने बताया कि मृत छात्रा के पिता मुम्बई में काम करते हैं. उधर 15 दिसंबर को ग्रामीणों ने छात्रा का शव महानदी में तैरता देख पुलिस को सूचना दी. 

ये भी पढ़ें बड़े नक्सल लीडर्स के सेफ जोन में घुसेंगे अमित शाह! जानें कितना खतरनाक है दो स्टेट के बॉर्डर का ये इलाका

किसने किया छात्रा को गर्भवती

उधर पीएम रिपोर्ट में छात्रा के 8 माह की प्रेग्नेंसी होने के खुलासे के बाद पुलिस इस बात को ले कर हैरत में है कि छात्रा की मां को इस बारे में पता ही नहीं था या कुछ छिपाया जा रहा है ? पुलिस को संदेह है कि मृतका की मां उनसे कुछ छिपा रही है. बहरहाल, पुलिस ने पीएम में छात्रा के गर्भ में पल रहे भ्रूण के सैम्पल प्रिजर्व कर लिए है. शव परिजनों को सौंप पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि छात्रा को गर्भवती करने वाला आरोपी आखिर  कौन है? टीआई अभिषेक सिंह ने बताया कि छात्रा की मां से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जाएगी. क्योंकि ये संभव ही नहीं है कि छात्रा की प्रेग्नेंसी की बात उन्हें पता न हो. 

Advertisement

ये भी पढ़ें इंजीनियर से बना खूंखार नक्सली, अब एनकाउंटर में हुआ ढेर, जानें इसके बारे में 

Topics mentioned in this article