Women Guest Teacher Arrest: मैहर में महिला अतिथि शिक्षक गिरफ्तार, पुलिस कांस्टेबल को सुसाइड के लिए उकसाने का है आरोप  

Police Constable Suicide Case: पुलिस आरक्षक की आत्महत्या के मामले में महिला अतिथि शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला...  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Women Guest Teacher Arrest: मध्य प्रदेश के मैहर जिले के रामनगर क्षेत्र में स्थित सरकारी क्वार्टर में 15 अगस्त 2025 को फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले आरक्षक संजय यादव के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला अतिथि शिक्षक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान क्रांति बेलदार उर्फ कुंती गोले के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिरसिंहपुर क्षेत्र की निवासी बताई जा रही है और सांदीपनि विद्यालय मझगवा में अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ थी.

पैसों के लिए बना रही थी दबाव 

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक आरक्षक संजय यादव और आरोपी महिला के बीच लंबे समय से संपर्क था. आरोप है कि महिला लगातार आरक्षक पर पैसों की मांग को लेकर दबाव बना रही थी. बताया जा रहा है कि पैसे न देने की स्थिति में महिला आरक्षक को पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की धमकी देती थी. इस मानसिक दबाव और प्रताड़ना से आरक्षक काफी तनाव में था. 

धमकी से परेशान था 

पुलिस के अनुसार, शिकायत की धमकी से आहत होकर आरक्षक संजय यादव ने यह आत्मघाती कदम उठाया. घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की थी. जांच के दौरान मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स, संदेशों और परिजनों के बयान के आधार पर महिला की भूमिका संदिग्ध पाई गई.  पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने कई अहम जानकारियां दीं.

जानकारी के मुताबिक संजय यादव अमरपाटन थाना में पदस्थ था और अपने कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार के लिए जाना जाता था. उसकी मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. परिजनों ने भी आरोपी महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

Advertisement

चल रही है जांच 

फिलहाल पुलिस ने महिला अतिथि शिक्षक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की विवेचना जारी है और पुलिस का कहना है कि यदि जांच में अन्य तथ्य सामने आते हैं तो आगे और कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें छिंदवाड़ा सिरप कांड... मौत के मुंह से निकलकर 115 दिन बाद घर लौटा 5 साल का मासूम, पर छिन गई रोशनी

Advertisement
Topics mentioned in this article