MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के मैहर में एक युवक ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए 6 साल के बच्चे की जान बचा ली. युवक ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए मासूम कि रोने की आवाज सुनते ही सियार से भिड़ गया. अच्छा हुआ कि सही समय पर युवक मौके पर पहुंच गया. दरअसल, मंगलवार को मैहर जिले में छह साल के बच्चे पर सियार ने हमला कर दिया. इस दौरान वहां पर मौजूद एक युवक बच्चे को बचाने के लिए सियार से भिड़ गया.
गोरसरी गांव की है घटना
फिलहाल बचने-बचाने की कोशिश में दोनों घायल हो गए. घटना रामनगर क्षेत्र के गोरसरी गांव की है. बताया जाता है कि मंगलवार को रामदेव अहिरवार 6 वर्ष पिता देशराज अहिरवार निवासी छतरपुर घर के अंदर मोबाइल चला रहा था. तभी एक सियार ने उस पर हमला कर दिया.
यहां इनकी चहलकदमी रहती है
बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर हल्के भाई अहिरवार पिता कलुआ बचाव करने पहुंचा. इस दौरान उसने बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन सियार उस पर ही हमला कर दिया. फिलहाल दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. ज्ञात हो कि गोरसरी गांव जंगल से जुड़ा हुआ है, यहां अक्सर वन्य जीवों की चहलकदमी होती रहती है.
ये भी पढ़ें- 70 लाख CG महिलाओं के लिए खुशखबरी! इस दिन जारी होगी महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त, ऐसे करें चेक
ठेके पर काम करने आया है परिवार
बताया जाता है कि गोरसरी गांव में एलएंडटी कंपनी के द्वारा काम कराया जा रहा है. कंपनी के द्वारा टंकी का निर्माण कराया जा रहा है. टंकी का निर्माण करने के लिए छतरपुर से कुछ परिवार अपने बच्चों को साथ लेकर पहुंचे हैं. फिलहाल इस घटना के बाद से श्रमिकों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, कोंडागांव में लगे आईडी बम हुए निष्क्रिय