बीमा के पैसों के लिए पति करना चाह रहा था पत्नी कि हत्या, ऐसे हुआ सनसनीखेज खुलासा

Crime News : बीमा की राशि हथियाने के लिए एक पति इतना अंधा हो गया कि वो अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारना चाह रहा था. लेकिन पत्नी बच गई. इस सनसनीखेज मामले के खुलासे के बाद लोग हैरान हैं. ये मामला मैहर जिले के ताला थाना का है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीमा के पैसों के लिए पति करना चाह रहा था पत्नी कि हत्या, ऐसे हुआ सनसनीखेज खुलासा.

MP News : पैसों की भूख में अंधे पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी कि हत्या करना चाह रहा था. बीमा के पैसे पाने के लालच में कोई पति अपनी पत्नी को जान से मारने की कोशिश कर सकता है. ये सुनने में भले ही हैरतअंगेज लगे,लेकिन कुछ ऐसा ही कृत्य कर एक युवक सलाखों के पीछे पहुंच गया. मामला करीब 11 माह पुराना है. जब युवक को पुलिस ने पकड़ा तब सनसनीखेज सच सामने आया.

मैहर जिले के ताला थाना का मामला 

रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना मैहर जिले के ताला थाना की है. पुलिस ने बताया कि जहां मृत्यु बाद मिलने वाली बीमा राशि हथियाने के लिए पति ने अपने साथी के साथ मिलकर पत्नी पर जानलेवा हमला किया था. अब इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन घटना का सह आरोपी अभी भी फरार है. ताला पुलिस ने बताया कि अर्चना पर 12 लाख रुपये का बीमा है.

Advertisement

पत्नी की हत्या की साजिश रची थी

आरोपी बृजेंद्र ने बीमा राशि हथियाने के लिए पत्नी की हत्या की साजिश रची थी. घटना के दौरान उसने बाइक को जानबूझकर गिरा दिया और अपने साथी के साथ मिलकर पत्नी को पत्थरों से मारा. अर्चना की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी भागने पर मजबूर हो गए. घायल अर्चना को अस्पताल ले जाया गया. उसकी जान बच गई. 

Advertisement

क्या था मामला

पुलिस के अनुसार, ताला की हरिजन बस्ती निवासी 33 वर्षीय बृजेंद्र कुमार चौधरी पिता स्व ब्रजवासी चौधरी ने अपने साथी के साथ मिलकर पत्नी अर्चना साकेत पर हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया. घटना 19 जनवरी 2024 को सेमरिया गांव की नहर के पास की है. आरोपी ने पत्नी को बाइक पर घुमाने के बहाने घर से बाहर निकाला और सूनसान इलाके में ले जाकर पहले तो उसे बाइक से गिरा कर घायल कर दिया. योजना के मुताबिक उसका साथी भी वहां पहुंच गया. उसके बाद दोनों ने अर्चना के साथ मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था. हालांकि, महिला की जान बच गई और आरोपियों का खेल बेनकाब हो गया.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई जारी

अर्चना की शिकायत पर पुलिस ने बृजेंद्र कुमार चौधरी और उसके साथी के खिलाफ आईपीसी की धारा 326 और मामले से संबंधित कई धाराओं के तहत मामला कायम कर आरोपियों की तलाश करने लगी. लंबे वक्त के बाद शुक्रवार को पुलिस ने बृजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल होने वाली बाइक भी जब्त की गई. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया गया. हालांकि दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस को अभी भी है.

ये भी पढ़ें- MP NEWS: कांग्रेस ने की परिवहन विभाग में 'भ्रष्टाचार' की CBI जांच की मांग, हाईकोर्ट जाएगी पार्टी, क्या बोली बीजेपी?

ये भी पढ़ें- कुर्सी को लेकर रार, दो गुटों में जमकर हुई मारपीट,  12 से अधिक लोग घायल, इनकी हालत गंभीर

Topics mentioned in this article