शर्मनाक: रोजगार सहायक ने अपनी ही नाबालिग भतीजी से की छेड़छाड़, मां ने पुलिस को बताई ये कहानी

Molestation : मैहर में हरदुआ के रोजगार सहायक ने अपने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. आरोपी पर अपनी नाबालिग भतीजी से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज हुआ है.  पूर्व में लोकायुक्त ट्रैप भी कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शर्मनाक: रोजगार सहायक ने अपनी ही नाबालिग भतीजी से की छेड़छाड़, मां ने पुलिस को बताई ये कहानी

MP News : मध्य प्रदेश के मैहर जिले से एक शर्मनाक खबर आई है. रिश्तों की मर्यादा को कलंकित करते हुए हरदुआ के रोजगार सहायक ने अपनी ही नाबालिग भतीजी से छेड़छाड़ कर दी. करीब 12 दिन बाद पीड़ित बच्ची ने अपनी मां के साथ थाने पहुंच कर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जीआरएस भाईलाल साहू निवासी हरदुआ के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 75 (2) ,115 (2) 351(3) और लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 9 एम व 10 का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

विवादित रहा है रोजगार सहयाक

ज्ञात हो कि रोजगार सहायक की कार्यशैली विवादित रही है, उसके खिलाफ पूर्व में लोकायुक्त रीवा की टीम ट्रैप की कार्रवाई कर चुकी है. काफी समय से वह जनपद कार्यालय रामनगर से अटैच है.

ये भी पढ़ें- शाजापुर को CM ने दी 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, मेडिकल और आयुर्वेदिक कॉलेज का किया ऐलान

जान से मारने कि दी थी धमकी

बताया जाता है कि भाईलाल साहू ने बीते 26 नवंबर को उस वक्त छेडछाड़ की थी, तब पीड़ित लड़की अपने नए घर से पुराने घर की तरफ जा रही थी. जैसे ही वह आरोपी के घर के पास पहुंचा, तभी पहले उसने उसके गाल में एक तमाचा मार दिया. इसके बाद उसकी सवार खोलकर हाथ डाल दिया. साथ ही धमकी दी कि यदि घटना के बारे में किसी को बताओगी तो जान से मार देगा. पीड़ित बच्ची रोते हुए मां के पास पहुंची और घटना के बारे में जानकारी दी.

Advertisement

केस दर्ज

कई दिनों तक परिवार चुप रहा, लेकिन बीते शनिवार को थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज कराया.पीड़ित लड़की की उम्र महज 10 वर्ष है और वह कक्षा तीसरी की पढ़ाई करती है. फिलहाल रामनगर थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- बायलॉजी पढ़ाने के नाम पर टीचर ने छात्राओं को दिखाई अश्लील फिल्म, फिर की ये घिनौनी हरकत

Advertisement

Topics mentioned in this article