चलती लग्ज़री मर्सिडीज बनी आग का गोला, परिवार के लोगों ने कूदकर बचाई जान, NH-30 पर मचा हड़कंप

MP News: मैहर में नेशनल हाइवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चलती लग्ज़री मर्सिडीज में आग लग गई. आइए जानते हैं पूरा मामला...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मैहर के नेशनल हाईवे-30 पर एक बड़ा हादसा टल गया. मैहर थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चलती मर्सिडीज कार में अचानक भीषण आग भड़क उठी. आनन-फानन में कार में सवार परिवार के लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. 

मां शारदा का दर्शन कर लौट रहे थे 

बताया जा रहा है कि  कार में नागपुर से मां शारदा के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु सवार थे. अचानक बोनट से धुआं उठता देख चालक ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी सड़क किनारे रोकी और सेकंड में पूरा परिवार बाहर निकल आया.कार में एक ही परिवार के चार लोग मौजूद थे. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरी मर्सिडीज धू-धू कर जलने लगी. जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 

पुलिस कर रही है जांच

राहत की बात यह रही कि इस भयावह आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये की लग्ज़री कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ। मैहर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें लिव इन में रह रही युवती ने किया सुसाइड, युवक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ 

Advertisement


 

Topics mentioned in this article