आपका बेटा रेप के केस में फंस गया है... थोड़ी देर के बाद हुआ कुछ ऐसा कि महिला के उड़ गए होश

MP Crime News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में डिजिटल अरेस्ट का एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला से सवा लाख रुपये की ठगी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Digital Arrest: आए दिन साइबर ठग किसी न किसी जगह पर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठगी की घटना हुई. यहां आरोपियों ने बेटे को रेप के केस में फंसने से बचाने के नाम पर एक महिला से  करीब सवा लाख रुपए ठग लिए. फोन पर भय दिखाकर आरोपियों ने महिला से अलग-अलग नंबरों पर पैसे ट्रांसफर करा लिए. यही नहीं अभी भी उसके पास आरोपियों के फोन पहुंच रहे हैं.

ऐसे की ठगी

दरअसल मैहर के  पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 13 में रहने वाले राजेश सोनी की पत्नी माधुरी सोनी के नंबर पर सुबह नौ बजे अज्ञात नंबर से फोन आया और कहा कि बेटे के दोस्तों ने एक लड़की से दुष्कर्म किया है. उसका नाम भी इस घटना में शामिल है.

अगर बेटे को बचाना चाहती हो तो जैसा कह रहे हैं वैसा करो. बेटे को बचाने के लिए मां ने अपने घर की जमा पूंजी और दूसरों से पैसा कर्ज लिया और उसे आरोपियों के बताए बैंक खातों और फोन पे नंबरों में भेज दिया.

इंदौर में पढ़ता है बेटा

बताया जाता है कि पीडि़ता का बेटा इंदौर में पढ़ाई करता है. चूंकि आरोपियों ने अपने आप को इंदौर का ही अधिकारी बताया. ऐसे में महिला को इस बात का भरोसा हो गया. अपना डर बनाने के लिए उसके चिल्लाने की आवाज भी सुनवाई. पीड़िता  की मानें  तो फोन पर बेटे के रोने की आवाज सुनकर उसका कलेजा कांप गया और आरोपी जैसा कहते गई वह करती गई. 

कई बार आरोपियों फोन किया

बताया जाता है कि आरेापियों ने अलग-अलग नंबरों से फोन किया और उसे डराकर पैसे डलवाते रहे. देर रात पीडि़त महिला ने मामले की शिकायत थाने में की. इस मामले में मैहर के पुलिस कप्तान ने जांच का भरोसा दिया है. पुलिस अफसरों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें भोपाल में पत्नी और साली की हत्या का आरोपी ASI मंडला से गिरफ्तार, सामने निकलकर आई ये वजह

Topics mentioned in this article