महाशिवरात्रि 2024: भोजपुर सहित मध्य प्रदेश के 10 स्थानों पर आयोजित होगा महादेव महोत्सव

शिव मंदिर प्रांगण, भोजपुर में तीन दिवसीय महोत्सव होगा, जिसके पहले दिन 8 मार्च को बरेदी बधाई लोकनृत्य, "महादेव" लीलानाट्य एवं भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जायेगी. दूसरे दिन 9 मार्च को मटकी लोकनृत्य, "सती" लीला नाट्य, शिवशक्ति गायन एवं नृत्य और भक्ति गायन प्रस्तुत किया जायेगा. इस महोत्सव के अंतिम दिन 10 मार्च को लोक गायन, महादेव पर केंद्रित समूह नृत्य एवं भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जायेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Bhojpur Mahotsav 2024: मध्य प्रदेश के कई मंदिरों में आज भव्य तरीके से महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. उज्जैन में महाकालेश्वर (Ujjain Mahakaleshwar Mandir), भोजपुर में भोजेश्वर, ओंकारेश्वर में एकांत धाम, पंचमढ़ी में चौरागढ़ मंदिर और मंदसौर में पशुपतिनाथ मंदिर जैसे मंदिरों में पूरे दिन भक्तों का तांता सुबह से ही लग रहा है. पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और एमपी टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध निदेशक शिव शेखर शुक्ला ने कहा, 'महाशिवरात्रि मध्य प्रदेश की अद्वितीय आध्यात्मिक पर्यटन क्षमता को उजागर करने का एक उपयुक्त अवसर प्रस्तुत करती है. मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग (Madhya Pradesh Culture Department) द्वारा भोजपुर सहित मध्यप्रदेश के 10 स्थानों पर महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर शुक्रवार 8 मार्च, 2024 को "महादेव" महोत्सव आयोजित किया जाएगा. सभी स्थानों पर कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से शुरु होगा. इन कार्यक्रमों में प्रवेश निःशुल्क (Free Entry) होगा. शुक्ला ने कहा, ''महाशिवरात्रि एक ऐसा उत्सव है जो मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को प्रदर्शित करता है और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य नए आध्यात्मिक गलियारे स्थापित करने पर दृढ़ता से काम कर रहा है।''

Advertisement

कहां-कहां होगा कार्यक्रम?

इन स्थानों में शिव मंदिर प्रांगण भोजपुर, पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर, कुंडेश्वर धाम टीकमगढ़, चक्की वाले महादेव महू, सिद्धनाथ मंदिर, ग्राम बिल्हा पन्ना, नागर घाट ओंकारेश्वर, नीलकंठेश्वर मंदिर तहसील बासौदा विदिशा, बटेश्वर हिंदू मंदिर बटेश्वर (मुरैना), देवतालाब प्राचीन शिव मंदिर देवतालाब (मऊगंज) एवं नोहलेश्वर मंदिर नोहटा (दमोह) शामिल हैं.

Advertisement

Mahashivratri 2024: भोजपुर मंदिर का दृश्य

शिव मंदिर प्रांगण, भोजपुर में तीन दिवसीय महोत्सव होगा, जिसके पहले दिन 8 मार्च को बरेदी बधाई लोकनृत्य, "महादेव" लीलानाट्य एवं भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जायेगी. दूसरे दिन 9 मार्च को मटकी लोकनृत्य, "सती" लीला नाट्य, शिवशक्ति गायन एवं नृत्य और भक्ति गायन प्रस्तुत किया जायेगा. इस महोत्सव के अंतिम दिन 10 मार्च को लोक गायन, महादेव पर केंद्रित समूह नृत्य एवं भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जायेगी.

चक्की वाले महादेव, महू में 8 मार्च को मिशा शर्मा एवं साथी, टिमरनी द्वारा लोकगायन, भैरवी विश्वरूप एवं साथी, जबलपुर द्वारा शिव केंद्रित समूह नृत्य एवं नितिन अग्रवाल एवं साथी, दमोह द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जायेगी. पशुपतिनाथ मंदिर, आराधना हॉल, मंदसौर में 8 मार्च को शंकर लाल धौलपुरे एवं साथी, देवास द्वारा लोकगायन, प्राची घारे एवं साथी, इंदौर द्वारा शिव केंद्रित समूह नृत्य एवं नमन तिवारी एवं साथी, भोपाल द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जायेगी. नीलकंठेश्वर मंदिर, ग्राम उदयपुर, तह.बासौदा (विदिशा) में 8 मार्च को नीलम तिवारी एवं साथी, छतरपुर द्वारा लोकगायन, अर्घ्य कला समिति, भोपाल द्वारा अर्धनारीश्वर नृत्य नाटिका एवं समित पोद्दार एवं साथी, जबलपुर द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जायेगी. कुंडेश्वर धाम मंदिर परिसर, टीकमगढ़ में 8 मार्च को रामकिशोर प्रजापति एवं साथी, टीकमगढ़ द्वारा लोकगायन, चक्रधर कल्चरल सेंटर, भोपाल द्वारा शिव केंद्रित समूह नृत्य एवं प्रवीण नामदेव एवं साथी, नरसिंहपुर द्वारा सती लीला नाट्य की प्रस्तुति दी जावेगी.

Advertisement
महादेव महोत्सव के तहत नोहलेश्वर महादेव पर्व में शासकीय हाई स्कूल परिसर, नोहटा जिला-दमोह में 9 मार्च को उमेश कुमार नामदेव एवं साथी, सागर द्वारा बधाई लोकनृत्य, उर्मिला पाण्डेय एवं साथी, छतरपुर द्वारा बुन्देली गायन एवं शिरीष राजपुरोहित, उज्जैन के निर्देशन में ‘‘महादेव'' लीला नाट्य की प्रस्तुति होगी. 10 मार्च को अमित कुमार घारू एवं साथी, सागर द्वारा जवारा, बरेदी एवं बधाई नृत्य, ऋषि विश्वकर्मा एवं साथी, सागर द्वारा बुन्देली गायन एवं सुमन साहा, कोलकाता के निर्देशन में सती लीला नाट्य की प्रस्तुति दी जायेगी. 11 मार्च को विश्वनाथ पटेल एवं साथी, दमोह द्वारा लोकगायन एवं सुप्रसिद्ध भजन गायिका  संजो बघेल, जबलपुर द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जायेगी.

महादेव के अंतर्गत बटेश्वर हिंदू मंदिर, बटेश्वर जिला-मुरैना में 8 मार्च को शिवम यादव एवं साथी, भोपाल द्वारा लोकगायन, नवीन सिंह श्याम एवं साथी, भोपाल द्वारा सती लीला नाट्य एवं कीर्ति दुबे एवं साथी, भोपाल द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जायेगी. देवतालाब स्टेडियम, मंदिर के पास, मऊगंज में 8 मार्च को मान्या पाण्डेय एवं साथी, सीधी द्वारा लोकगायन, मोनिका बोहरे एवं साथी, भोपाल द्वारा शिव केन्द्रित समूह नृत्य एवं मुकुल सोनी एवं साथी, रीवा द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जायेगी. जुगल किशोर मंदिर प्रांगण, पन्ना में 8 मार्च को गायित्री द्विवेदी एवं साथी द्वारा लोकगायन, विष्णु चरण मिस्त्री एवं साथी द्वारा सती लीला नाट्य एवं मनीष अग्रवाल एवं साथी द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जायेगी.

मध्य प्रदेश का पशुपतिनाथ मंदिर अपने पवित्र वातावरण और ऐतिहासिक महत्व के लिए भक्तों के बीच एक विशेष स्थान रखता है. वहीं भोजेश्वर मंदिर प्राचीन भारतीय वास्तुकला और शिल्प कौशल का एक प्रमाण है, जो इतिहासकारों और भक्तों दोनों को समान रूप से आकर्षित करता है. 

यह भी पढ़ें : राजिम कुंभ: शिल्पकला का उत्कृष्ट नमूना है राजिम का सबसे प्राचीन श्रीरामचंद्र मंदिर