Mahakumbh Mela Yatra: गाड़ी की छत पर बैठकर नोट उड़ाते हुए कुंभ मेला जा रहे युवकों ने जमकर किया स्टंट, वीडियो हुआ वायरल

Kumbh Mela Viral Video: मध्य प्रदेश के रीवा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस में साथ तौर से देखा जा सकता है कि कुछ युवक कार में सवार हो कर जा रहे हैं. इस दौरान वह गाड़ी की छत पर बैठकर नोट उड़ा रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Prayagraj News: युवकों से बड़ी हूटर लगी एक गाड़ी कुंभ मेले के लिए जा रही थी. गाड़ी की छत पर बैठे युवक जम कर पैसे उड़ा रहे थे, जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस अब वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर गाड़ी का पता लगाने में जुट गई है.

हूटर बना मज़ाक

कथित रूप से कुंभ मेले के लिए जा रहे फोर व्हीलर में सवार लड़के जमकर पैसे लुटा रहे थे. ये लड़के गाड़ी के अंदर डांस भी कर रहे थे. यह सब  मध्य प्रदेश के रीवा के रास्ते प्रयागराज जाने वाले हाईवे पर हुआ. जब मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा में चाकघाट के पास भीड़ ज्यादा हो गई, तो ट्रैफिक को त्योंथर के रास्ते शंकरगढ़ होकर आगे के लिए रवाना किया गया. वहीं, एक रास्ता रीवा से होकर भी जाता है. दोनों रास्ते त्योंथर के पास राजापुर पुल के पास मिलते हैं. ठीक उसी जगह से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जो इन दिनों जमकर चर्चा में है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि ये युवक जिस कार में बैठे थे, उसमें हूटर लगा हुआ था. इस दौरान एक लड़का कार की छत पर बैठा नजर आ रहा है.  वहीं, कुछ लड़के कार की खिड़कियां खोलकर पैसे लुटाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

कहां का है मामला

मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा में तरह-तरह के नजारे नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस रास्ते से बड़ी संख्या में लोग कुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं. कुछ श्रद्धावान है, जबकि कुछ हुड़दंगी भी नजर आते हैं. हालांकि, इनमें ज्यादातर साधु संतों की टोली है. वहीं, कुछ परिवार के लोग भी श्रद्धापूर्वक स्नान करने जा रहे हैं. मामला श्रद्धा का है. दरअसल, हिंदू धर्म के मुताबिक 144 साल बाद ये पवित्र संयोग बना है, जिसके चलते हर आदमी प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाना चाहता है. वहीं, दूसरी और कुछ युवक इसको श्रद्धा की जगह मजाक बनाने में तुले हुए हैं. यह बातें हम नहीं कह रहे हैं, हमारे पास मौजूद वीडियो चीख-चीख कर इस बात की गवाही दे रहा है. दरअसल, सड़क पर जमकर हुल्लड़बाजी हो रही है. कुछ ऐसा ही नजारा त्योंथर तहसील के राजापुर पुल में नजर आया. जब एक हूटर लगी गाड़ी में सवार कुछ युवक हूटर बजाते नजर आए. कुछ युवक कार की खिड़की से झांकते नजर आये, तो कुछ कार की छत पर भी बैठे नजर आए. ये लोग तेज रफ्तार वाहन में हुल्लड़बाजी करते नजर आए.

Advertisement

कहां की है गाड़ी, क्या है नंबर

प्रयागराज में इन दिनों कुंभ मेला चल रहा है. इस में शामिल होने के लिए पूरे देश से लोग स्नान करने आ रहे हैं. ये सभी अपने-अपने ही अंदाज में सफर कर रहे हैं. श्रद्धालुओं के ये अंदाज़ कुछ लोगों को पसंद आ रहे हैं.वहीं, कुछ इस तरीके की हरकत कर रहे हैं, जिसे कोई भी अच्छा नहीं कह रहा. मामला श्रद्धा से जुड़ा हुआ है. ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों त्योहार तहसील के राजापुर पुल पर नजर आया. जब एक फोर व्हीलर जीजईई 9444 में सवार होकर तेज रफ्तार से जा रहे थे. कुछ युवक कार की छत पर बैठे थे, तो कुछ युवक खिड़कियों में सिर निकाल कर रुपये उड़ाते नजर आ रहे थे. ये लड़के लगातार पैसे लुटा रहे थे, गाड़ी में उन्होंने अवैध तरीके से हूटर भी लगा रखा था, जो लगातार बज रहा था. इसी दौरान पीछे चल रही गाड़ी वाले ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

अवैध तरीके से हूटर यातायात नियमों का किया उल्लंघन

जिस तरीके से युवकों ने अपनी गाड़ी में हूटर लगा रखा था. वह मध्य प्रदेश में पूरी तरीके से बैन है. उसे आमतौर पर साधारण आदमी अपनी गाड़ी में नहीं लग सकता है. इसे यातायात नियमों का खुला उल्लंघन कहा जा सकता है. लेकिन फोर व्हीलर गाड़ी नंबर जीजी 9444 में सवार लड़को ने, जहां एक और अवैध रूप से हूटर लगा रखा था और इसे जमकर बजा भी रहे थे. इसी के साथ गाड़ी की छत पर बैठकर नोटों को हवा में उड़ा रहे थे. साथ ही ये लड़के जमकर डांस कर भी रहे थे.

 ये भी पढ़ें- नेता जी की चप्पल से पिटाई ! महिला ने लगाए ये आरोप, फिर SP ऑफिस पहुंचा मामला : 

पुलिस करेगी जांच

विधानसभा त्योंथर क्षेत्र के राजापुर पुल के ऊपर जिस तरीके से अवैध रूप से हूटर लगी गाड़ी में जा रहे लड़कों ने जमकर उत्पात मचाया. उसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. अब पुलिस उसके आधार पर गाड़ी का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इसकी जानकारी जुटाई जा रही है कि गाड़ी कहां की है, कौन चला रहा था और कहां गई है? 

खड़ी खेती में बुलडोजर चलाने के मामले ने पकड़ा तूल, खेत पर पहुंची कांग्रेस, तो फूट-फूटकर रोने लगे किसान