Mahakumbh 2025 Shahi Snan: इस दिन होगा माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में शाही स्नान, जानें- क्या है इसका महत्व

Maghi Purnima Shahi Snan 2025: माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में शाही स्नान होगा. हिंदू धर्म में इसका अत्यधिक महत्व है. खबर में जानिए कब है माघी पूर्णिमा और शुभ मुहुर्त...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Maghi Purnima 2025: महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का अगला शाही स्नान 12 फरवरी को है. अगला जो शाही स्नान होने वाला है, वह माघी पूर्णिमा के दिन होगा. हिंदू धर्म में माघी पूर्मिणा का अत्यधिक धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. महाकुंभ में वैसे तो हर दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है, लेकिन शाही स्नान के दिन महाकुंभ में करोड़ों लोग पहुंचते हैं. शाही स्नान के दिन महाकुंभ में स्नान करना अधिक फलदायी माना जाता है. 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन आकिरी शाही स्नान होगा और इसी के साथ महाकुंभ का समापन भी हो जाएगा.

माघी पूर्णिमा का महत्व (Maghi Purnima Importance)

माघी पूर्णिमा में गुरु बृहस्पति (बृहस्पति) के लिए विशेष श्रद्धा है. इस दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि दिव्य देवता गंधर्व पवित्र संगम पर उतरते हैं. इस दिन जल स्नान करने से आत्म शुद्ध होती है. धार्मिक मान्यता है कि माघ पूर्णिमा का व्रत रखने से पिछले पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है.

माघी पूर्णिमा के दिन संगम पर पवित्र स्नान (Shahi Snan at Sangm)

प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों का संगम है. माघी पूर्णिमा पर स्नान करना बहुत फलदायी माना जाता है. आध्यात्मिक विकास और मोक्ष (जीवन और मृत्यु के चक्र से मुक्ति) प्राप्त करने की आशा में पवित्र जल में डुबकी लगाते हैं. माघी पूर्णिमा पर संगम तट पर स्नान करने से पुण्य मिलता है. महाकुंभ में तो माघी पूर्णिमा पर स्नान करना और ज्यादा धार्मिक महत्व बढ़ा देता है.

ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2025: कब है महाशिवरात्रि और क्या है इसका महत्व? शुभ मुहुर्त से लेकर यहां जानिए सबकुछ

Advertisement

माघ पूर्णिमा 2025 शुभ मुहूर्त  (Magh Purnima 2025 Date and Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार, माघ पूर्णिमा की तिथि की शुरुआत 11 फरवरी को शाम 06:55 मिनट पर होगी और समापन 12 फरवरी को शाम 07:22 मिनट पर. हिन्दू धर्म में उदया तिथि का विशेष महत्व होता है. ऐसे में 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा (Magh Purnima significance) का पर्व मनाया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Kumbh Special Train: महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन को मिली मंजूरी,कल से प्रयागराज के लिए होगी रवाना 

Topics mentioned in this article