Mahakal Darshan: वर्ल्ड कप विजेता स्नेहा राणा महाकाल की शरण में; पुनीत इस्सर व बिंदु दारा सिंह भी पहुंचे

Mahakal Darshan: 12 ज्योर्तिलिंग में एक महाकाल के दरबार में मंगलवार तड़के 4 बजे क्रिकेट के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली स्नेहा पहुंची. उन्होंने भस्मारती के दर्शन किए. इस दौरान एक्टर पुनीत इस्सर, विंदू दारा सिंह, सिद्धार्थ इस्सर एवं अमित पचौरी भी मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mahakal Darshan: वर्ल्ड कप विजेता स्नेहा राणा महाकाल की शरण में; पुनीत इस्सर व बिंदु दारा सिंह भी पहुंचे

Mahakal Darshan: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में लगातार ख्यात हस्तियां आशीर्वाद लेने आ रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार तड़के विश्व कप टीम विजेता भारतीय क्रिकेट टीम की स्नेहा राणा, एक्टर पुनीत इस्सर, विंदू दारा सिंह, सिद्धार्थ इस्सर और अमित पचौरी पहुंचे. सभी ने भस्म आरती में शामिल दर्शन कर बाबा की अराधना की. 12 ज्योर्तिलिंग में एक महाकाल के दरबार में मंगलवार तड़के 4 बजे क्रिकेट के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली स्नेहा पहुंची. उन्होंने भस्मारती के दर्शन किए. इस दौरान एक्टर पुनीत इस्सर, विंदू दारा सिंह, सिद्धार्थ इस्सर एवं अमित पचौरी भी मौजूद रहे.

दो घंटे तक शिव आराधना

सभी ने करीब दो घंटे तक नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती में शिव अराधना की. उसके बाद गर्भगृह की देहरी पर माथा टेककर बाबा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान स्नेहा और पुनीत इत्सर ने नंदी के कान में अपनी मनोकामना कही. बाद में 
मंदिर समिति के उप प्रशासक एसएन सोनी ने सभी का स्वागत एवं सम्मान किया गया.

विश्वकप में बनाया था रिकॉर्ड

स्नेहा ने विश्व कप के 6 मैच में 7 विकेट लेने के साथ 99 रन बनाए. उन्होंने फाइनल मैच में भी मुख्य भूमिका निभाई थी. विश्व कप मैच के दौरान भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आई थीं और सफलता के बाद टीम के साथ भस्म आरती में शामिल हुई थीं. स्नेहा ने कहा यहा आकर अच्छा लगा, पिछली बार बोलकर गए थे कि वर्ल्ड कप जितने के बाद दोबारा आउंगी. बाबा से यही माँगा है कि वो हम पर इसी तरह आशीर्वाद बनाए रखे और हम हमेशा महाकाल जी के दर्शन के लिए आते रहे.

गीता सार नाट्य में आए एक्टर

महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए एक्टर पुनीत इस्सर, विंदू दारा सिंह, सिद्धार्थ इस्सर एवं अमित पचौरी ने दर्शन पश्चात मंदिर की व्यवस्थाओं की तारीफ की पुनीत इत्सर ने महाकाल पर श्लोक सुनाया. बता दें कि सभी एक्टर गीता महोत्सव में सोमवार को श्री कृष्णा नाट्य का मंचन करने आए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Mohan Sarkar Ke 2 Saal: MP में मोहन सरकार के दो साल, समीक्षा बैठक में CM मोहन लेंगे मंत्रियों से लेखा-जाेखा

यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हंगामा; कृषि मंत्री बेहोश, कांग्रेस ने किसानों के मुद्दों पर घेरा

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP खाद संकट: सिंधिया के दौरे का असर, खाद वितरण केंद्रों की संख्या 33 हुई अब मिलेंगे यूरिया के 10 बैग

यह भी पढ़ें : WPL 2026: क्लास बंक कर पुलिस के साथ खेला क्रिकेट; अब MP की क्रांति पर यूपी वॉरियर्स ने लगाया 50 लाख का दांव

Advertisement