Mahakal Car Garage Fire: महाकाल ऑटोमोबाइल जेल कार गैरेज में लगी भीषण आग, 7 कार जलकर खाक 

Mahakal Car Garage Fire: महाकाल ऑटोमोबाइल जेल रोड ट्रूबा कॉलेज के पास कार गैरेज में भीषण आग लगी. आग इतनी भयानक थी कि 7 कार जलकर खाक हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mahakal Car Garage Fire: मध्य प्रदेश के भोपाल के महाकाल ऑटोमोबाइल जेल (Bhopal Mahakal Car Garage Fire) रोड ट्रूबा कॉलेज के पास कार गैरेज में भीषण आग लगी. आग इतनी भयानक थी कि 7 कार जलकर खाक हो गई. आग की लपटें देख रहवासी इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक, इस आगजनी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. यह मामला थाना निशातपुरा क्षेत्र का है.

धुं-धुंकर जल गई 7 कारें

भोपाल के जेल रोड स्थित महाकाल ऑटोमोबाइल गैरेज में शुक्रवार सुबह आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में वहां खड़ी 7 कारें धुं-धुंकर जल गई. ये सभी कारें सुधार के लिए आई थी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए. वहीं रहवासी इलाके में हड़कंप मच गया. 

लाखों रुपये का नुकसान

आस पास के लोगों ने इसकी जानकारी गैरेज मालिक को दी. सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू करने की प्रयास शुरू कर दी. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है. जानकारी के मुताबिक, ये सभी कारें कस्टमर की थी. बताया जा रहा है कि इस आगजनी से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. 

ये भी पढ़ें: पोराबाई नकल प्रकरण: CGBSE की फर्जी टॉपर को 18 साल बाद मिली सजा, किसी और से पेपर लिखवा कर हासिल किए थे 484 अंक

Advertisement

Topics mentioned in this article