मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव: यश घनघोरिया का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय, इंदौर में अमित पटेल ने रचा इतिहास

Madhya Pradesh Youth Congress Election के नतीजों में Yash Ghanghoria बने प्रदेश अध्यक्ष, जबकि Amit Patel Indore में बड़ी जीत दर्ज कर इतिहास रचा. MP News, MP Hindi News और Madhya Pradesh Congress Updates से जुड़ी हर जानकारी यहीं पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Youth Congress Election: मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम 6 नवंबर 2025 की दोपहर घोषित किए गए. अब युवक कांग्रेस अध्यक्ष के चयन के लिए टॉप 3 का इंटरव्यू होगा. युवक कांग्रेस अध्यक्ष के पहले पायदान पर यश घनघोरिया का नाम चल रहा है. यश को 3 लाख 13 हजार वोट म‍िले हैं. 

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सबसे ज्यादा वोट लाने वाले यश घनघोरिया कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के बेटे हैं.

यश घनघोरिया को कमलनाथ, उमंग सिंघार और मौजूदा युवक कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह का समर्थन था. दूसरे नंबर पर रहे अभिषेक परमार को 2 लाख 38 हजार वोट म‍िले हैं. 

तीसरे नंबर रहे देवेन्द्र सिंह हैं. इंटरव्यू के बाद  युवा कांग्रेस का अध्यक्षफाइनल होगा. भोपाल शहर अंकित दुबे, इंदौर शहर अमित पटेल, ग्वालियर शहर विजय यादव,जबलपुर सतेंद्र कुकरेले बने अध्यक्ष हैं. भोपाल ग्रामीण से राहुल मंडलोई. 

इस अवसर पर इंदौर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में अमित पटेल का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया. देर शाम आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ताओं ने उनकी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया. 

Advertisement

Madhya Pradesh Youth Congress Election

गौरतलब है कि प्रदेशभर में 18 अप्रैल 2025 को युवा कांग्रेस चुनावों की घोषणा की गई थी. इसके बाद सदस्यता अभियान 20 जून से 19 जुलाई तक चला. इस अवधि में 15,37,527 युवाओं ने सदस्यता ली, जिनमें से 14,74,374 सदस्य वैध मतदाता बने. इन्हीं सदस्यों ने प्रदेशभर में लोकतांत्रिक मतदान प्रक्रिया में भाग लिया.