Madhya Pradesh Weather: मध्‍य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी, पारा 3°C तक गिरा? जानें Cold Wave की असली वजह

Madhya Pradesh Weather: मध्‍य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी जारी है. शहडोल के कल्याणपुर में तापमान 3°C तक गिर गया, जबकि इंदौर, भोपाल, राजगढ़ समेत कई शहरों में पारा 5 से 7 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं और जेट स्ट्रीम के कारण आने वाले 48 घंटों तक सर्दी और बढ़ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Weather: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर लगातार तेज होता जा रहा है. बीते 24 घंटों में कई जिलों का तापमान सीजन के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3 से 6 डिग्री तक पहुंच गया. शहडोल के कल्याणपुर में इस बार पहली बार पारा 3°C दर्ज हुआ है, जबकि इंदौर फिर एक बार पचमढ़ी से भी ठंडा रहा.

मध्‍य प्रदेश के नरसिंहपुर, सीधी, रतलाम, टीकमगढ़, गुना, झाबुआ समेत अधिकतर शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, राजगढ़ और आसपास के जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है.

MP Temperature: एमपी में कहां-कितना तापमान?

  • कल्याणपुर (शहडोल)-0 3°C
  • उमरिया-4.9°C
  • पचमढ़ी/राजगढ़-5.2°C
  • इंदौर-5.4°C 
  • भोपाल-6.8°C
  • उज्जैन-8.7°C
  • जबलपुर-9.1°C
  • ग्वालियर-9.3°C

winter Madhya Pradesh: सबसे ज्यादा ठंडा क्यों हुआ MP?

1. उत्तर भारत की जेट स्ट्रीम का असर

ऊपरी वायुमंडल (12.6 किमी ऊंचाई) में 222 किमी/घंटा की रफ्तार से बह रही जेट स्ट्रीम मध्यप्रदेश की ठंड को बढ़ा रही है. इसी वजह से बुधवार और गुरुवार, दोनों दिनों शीतलहर की स्थिति बनी रही.

2. उत्तर से आ रहीं बर्फीली हवाएं

हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी के बाद उत्तरी हवाएं तेज हो गई हैं. इन हवाओं ने पूरे एमपी में ठंड में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी है.

Advertisement

मध्‍य प्रदेश मौसम: रिकॉर्ड तोड़ सर्दी

भोपाल में नवंबर की ठंड ने 84 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. लगातार 15 दिन शीतलहर चलना 1931 के बाद पहली बार हुआ. इंदौर में भी इस बार 25 साल में सबसे ठंडी रात दर्ज हुई. दिसंबर में भी ठंड का असर असामान्य रूप से तेज है. इंदौर में 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया.

मध्‍य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 से 48 घंटों तक मध्‍य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का असर जारी रहने की संभावना है. पारा कई इलाकों में 3 से 6 डिग्री के बीच बना रह सकता है. सुबह-शाम धुंध/कोहरा बढ़ेगा. शुक्रवार से कुछ इलाकों में हल्की राहत की उम्मीद, लेकिन तेज हवाएं चलने से दोपहर तक ठिठुरन जारी रह सकती है.

Advertisement