Cold Wave In MP: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां उत्तर से आ रही सर्द हवाओं का असर दिखने को मिल रहा है. जिसके चलते प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है. आज 7 दिसंबर और कल 8 दिसंबर को ठंड और भी ज्यादा बढ़ने के आसार हैं.
19 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे
प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर ग्वालियर, जबलपुर समेत 19 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया है. ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है.MP में रात के तापमान में औसत 2 से 3 डिग्री की गिरावट है. 7-8 दिसंबर को ठंड का असर और बढ़ने के आसार हैं.
लोग ले रहे अलाव का सहारा
इधर शहडोल जिले में शीत लहर और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. शीत लहर के चलते पिछले 24 घंटे में पारा 4 डिग्री तक लुढक गया. शहडोल के कल्याणपुर स्थित मौसम केंद्र में नयूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया.लोग तेज ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.इन दिनों सुबह तेज ठंड के चलते लोगों की दैनिक जीवनचर्या में असर देखने को मिल रहा है.